विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया की नीली जर्सी में नजर आने वाले हैं. टेस्ट और टी20 को अलविदा कहने वाला ये खिलाड़ी लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया के लिए खेलता नजर आएगा. दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली वापसी के बाद पहला मैच उस मैदान पर खेलने वाले हैं जहां उनका दो बार दिल टूटा है. (फोटो-पीटीआई)
बात हो रही है पर्थ के वाका मैदान की जहां विराट कोहली ने रनों की बरसात तो की है लेकिन एक मामले में वो अबतक जीरो हैं. दरअसल विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं लेकिन पर्थ में वो अबतक ये कमाल नहीं कर पाए हैं. (फोटो-पीटीआई)
पर्थ में विराट कोहली दो बार शतक लगाने से चूके हैं. 2012 में वो 77 रन पर आउट हुए थे और 2016 में ये खिलाड़ी 91 रन पर आउट हो गया था. (फोटो-पीटीआई)
पर्थ में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. उनके बल्ले से 60 से ज्यादा की औसत से 242 रन निकले हैं. (फोटो-पीटीआई)
मुमकिन है कि विराट कोहली पर्थ के इस मैदान पर अपना आखिरी मैच खेलने उतरेंगे. क्योंकि माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप तक ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा. ऐसे में वो चाहेंगे कि पर्थ में उनके बल्ले से शतक निकले (फोटो-पीटीआई)