Virat Kohli Falls in Nervous 90s vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय फैंस के लिए यादगार बन गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन चेज में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की. लेकिन विराट इस मैच में शतक जड़ने से चूक गए. वह अपने 85वें इंटरनेशनल शतक से सिर्फ 7 रन दूर रह गए.
नर्वस नाइंटीज का शिकार बने विराट कोहली
टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद विराट नंबर 3 पर आए और उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला. इस दौरान अर्धशतक पूरा करने में विराट को सिर्फ 44 गेंदें लगीं. इसके बाद उन्होंने रनों की गति को बनाए रखा और देखते ही देखते 93 का आंकड़ा छू लिया. तभी वह काइल जैमीसन की एक गेंदबाज बड़ा शॉट खेलने के चलते कैच आउट हो गए. विराट को काफी कम नर्वस नाइंटीज में आउट होता हुआ देखा जाता है. विराट ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा का रहा.
विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में 2 साल के बाद नर्वस नाइंटीज का शिकार बने. इससे पहले वह साल 2023 में नर्वस नाइंटीज में आउट हुए थे. खास बात ये भी है कि तब भी सामने न्यूजीलैंड की टीम थी और वह 95 रन बनाकर अपने विकेट गंवा बैठे थे. एक बार फिर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के करीब पहुंचकर 100 रन के आंकडे़ से दूर रह गए. इसके अलावा वह अपने वनडे करियर में सिर्फ 8वीं बार ही नर्वस नाइंटीज में आउट हुए.
बेटी को नहीं दे पाए ‘बर्थडे सेंचुरी’
विराट इससे पहले भी कई बार शतक से चूक चुके हैं, लेकिन ये नर्वस नाइंटीज उन्हें हमेशा याद रहेगा. दरअसल, उनकी प्यारी बेटी वामिका कोहली का पांचवां जन्मदिन है. वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. फैंस और क्रिकेट फैंस सब उम्मीद कर रहे थे कि विराट अपनी बेटी को ‘बर्थडे सेंचुरी’ का तोहफा देंगे. लेकिन वह 7 रन से चूक गए.
विराट ने किया बड़ा कारनामा
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़ा कारनामा किया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन पूरे किए. वह इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले बल्लेबाज भी बने. कोहली ने अपने करियर की 624 पारियों में इस आंकड़ा छुआ. वहीं, वनडे में लगातार 5वीं बार 50+ रन बनाने का कारनामा भी किया. उन्होंने अपने करियर में 5वीं बार लगातार 5 बार 50+ रन बनाए.