Virat Kohli in Rajkot: विराट कोहली राजकोट में क्यों वनडे सेंचुरी नहीं ठोक पाए? चौंकाने वाला है रिकॉर्ड

India Vs New Zealand: भारत ने वडोदरा वनडे में न्यूजीलैंड को हराया, अब लड़ाई राजकोट में होगी, जहां टीम इंडिया के पास सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का मौका होगा. वैसे नजरें एक बार फिर विराट कोहली पर भी होंगी जो राजकोट में तीन बड़े कमाल कर सकते हैं. वैसे राजकोट में विराट कोहली के पास वो मुकाम हासिल करने का मौका है जिसका इंतजार उनके फैंस पिछले 17 सालों से कर रहे हैं. आपको ये जानकर हैरान होगी कि वनडे क्रिकेट में शतक पर शतक ठोकने वाले विराट कोहली राजकोट में कभी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. विराट कोहली का राजकोट में रिकॉर्ड कमाल है लेकिन वो अबतक शतक से महरूम हैं.

विराट कोहली का राजकोट में वनडे रिकॉर्ड

विराट कोहली ने राजकोट में कुल पांच वनडे मैच खेले हैं. निरंजन शाह स्टेडियम में उन्होंने चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.5 की औसत से 226 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. राजकोट का एक और मैदान माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड पर विराट ने साल 2009 में एक मैच खेला था, जिसमें वो 27 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि अब विराट कोहली के पास मौका है कि वो राजकोट में पहली बार वनडे शतक लगाएं क्योंकि उनकी फॉर्म भी कमाल चल रही है.

विराट लगातार छठी बार ये कमाल करेंगे

विराट कोहली ने पिछले पांच मैचों में शतक या अर्धशतक लगाए हैं. अगर वो राजकोट में भी ऐसा कर देते हैं तो वो लगातार 6 वनडे मैचों में फिफ्टी प्लस पारी खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. यही नहीं राजकोट वनडे में उतरने से पहले वो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज भी बन सकते हैं. फिलहाल रोहित नंबर 1 वनडे बैटर हैं लेकिन विराट कोहली का वडोदरा वनडे में 93 रन बनाना अब उन्हें नंबर 1 बल्लेबाज बना सकता है. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली लगभग पांच सालों के बाद एक बार फिर नंबर 1 रैंकिंग पर पहुंचेंगे.