Virat Kohli Fan: विराट कोहली ने पूरा कर दिया इस लड़की का सपना, बताई दिल की बात

Virat Kohli Fan Video: विराट कोहली जब-जब मैदान पर उतरते हैं दुनियाभर के फैंस उनके सजदे में झुक जाते हैं और क्रिकेट का किंग जब शतक लगा दे तो फिर बात ही कुछ और होती है. रांची में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जैसे ही तूफानी शतक ठोका पूरा स्टेडियम मानो झूम उठा, फैंस खुशी से चिल्ला रहे थे और इन्हीं हजारों फैंस के बीच उनकी एक और दीवानी बैठी थी जिसका मानो सपना ही पूरा हो गया है.

कौन है विराट की दीवानी?

विराट कोहली तो शतक लगाकर छा ही गए हैं लेकिन उनके साथ-साथ रांची की एक लड़की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस लड़की का नाम है रिया जो विराट कोहली के शतक पर जमकर झूमी और ब्रॉडकास्टिंग टीम के कैमरे में भी उनका वीडियो कैद हुआ. यही नहीं विराट के शतक के मौके पर रिया ने एक खास वीडियो भी बनाया जिसमें उन्होंने कहा कि विराट को शतक लगाते देखना उनका सपना था जो कि पूरा हो गया है.

बता दें रिया वर्मा विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. वो मुंबई में ही रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. रिया वर्मा को 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और वो अकसर विराट कोहली पर रील्स बनाती रहती हैं. विराट कोहली को लेकर जो उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है उसे ही लगभग 5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.

विराट कोहली ने ठोका ऐतिहासिक शतक

बता दें विराट कोहली ने रांची में वनडे करियर का 52वां शतक ठोका. वो एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. यही नहीं घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया. विराट के शतक से टीम इंडिया को जीत भी मिली और वो सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा, जहां विराट कोहली से एक और शतक की उम्मीद होगी.