Virat Kohli duck: जिस मैदान के थे हीरो, वहीं मिला जीरो, विराट कोहली के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AUS, Adelaide ODI: पर्थ से एडिलेड तक विराट कोहली के लिए कुछ नहीं बदला. चलो पर्थ में जो अनर्थ हुआ उसे लोगों ने हजम कर लिया. लेकिन, एडिलेड का क्या? इस मैदान के तो हीरो थे विराट. लेकिन, हीरो को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिला क्या- जीरो. दुनिया ने पहली बार ये देखा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली जीरो पर आउट हुए हैं.