विराट कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमा दिया. इंदौर में वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कोहली ने मुश्किल हालातों के बावजूद एक बेहतरीन शतक ठोक दिया. न्यूजीलैंड से मिले 338 रन के लक्ष्य के जवाब में जहां टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे, वहीं कोहली दूसरे एंड पर जमे रहे. आखिरकार उन्होंने 93 गेंदों में सेंचुरी जड़ते हुए इतिहास रच दिया. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में पिछले हर मैच में विराट कोहली को नाकामी मिली थी. इस मैदान पर पिछली 4 पारियों में विराट एक अर्धशतक भी नहीं जमा सके थे और कुल 99 रन ही उनके खाते में आए थे. मगर इस बार न सिर्फ उन्होंने ये सारी बाधाएं पार की, बल्कि शतक जमाकर ही दम लिया. कोहली का वनडे क्रिकेट में ये 54वां शतक है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये 85वां शतक है.
(खबर अपडेट हो रही है)