Virat Kohli Century: विराट कोहली ने एडिलेड में ठोके 104 रन और टीम इंडिया को मिली थी हैरतअंगेज जीत, ऑस्ट्रेलिया रह गया सन्न

Virat Kohli: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. बता दें एडिलेड में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा आस विराट कोहली से ही होगी क्योंकि इस खिलाड़ी का बल्ला यहां आग उगलता है. विराट कोहली ने एडिलेड में पांच इंटरनेशनल शतक लगाए हैं और वनडे की बात करें तो पिछली बार विराट ने शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत भी दिलाई थी. दिलचस्प बात ये है कि साल 2019 में खेले गए उस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने पहला मैच गंवाया था और फिर टीम इंडिया ने एडिलेड में जीत हासिल कर स्कोर लेवल किया था.

एडिलेड में विराट ने ठोका था कमाल शतक

एडिलेड में पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 15 जनवरी, 2019 के दिन हुई थी. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 298 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. शॉन मार्श ने शानदार शतक लगाया, ग्लेन मैक्सवेल ने 48 रनों की पारी खेली. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत जाएगा और सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की जीत और टीम इंडिया की हार के बीच विराट कोहली खड़े हो गए और फिर एडिलेड में किंग का बल्ला जमकर बोला.

विराट कोहली ने एडिलेड में जड़ा था शतक

टीम इंडिया को धवन और रोहित ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन धवन 32 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और आते ही ऑस्ट्रेलिया पर टूट पड़े. रोहित शर्मा ने भी अच्छी बैटिंग की लेकिन 43 के स्कोर पर उनका खेल खत्म हो गया. इसके बाद विराट ने रायडू के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की.विराट ने 66 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. रायडू के आउट होने के बाद विराट-धोनी ने महज 45 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया. इसके बाद विराट कोहली ने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि ये खिलाड़ी 104 रन बनाकर आउट हो गया. लेकिन अच्छी बात ये रही कि धोनी और दिनेश कार्तिक ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. बता दें टीम इंडिया ने ये मैच जीता और इसके बाद अगला मुकाबला जीत उसने सीरीज पर भी कब्जा किया. टीम इंडिया आजतक ऑस्ट्रेलिया में एक ही बाइलेट्रल सीरीज जीती है और ये जीत विराट की कप्तानी में ही आई है. उम्मीद है कि इस बार विराट कोहली नए कप्तान शुभमन गिल के लिए कारनामा करें.