विराट कोहली को उनके 37वें जन्मदिन की बधाई पूरा देश दे रहा है. हर फैंस के अपने तरीके हैं. इस बीच विराट कोहली के घरवाले भी उन्हें बर्थडे विश करने में पीछे नहीं हैं. (Photo: Instagram)
बड़े भाई विकास कोहली ने विराट कोहली को उनके बर्थडे की खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने अनुष्का के साथ विराट की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाते हुए उन्हें विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे भाई, तुम्हें सारी खुशियां और प्यार मिले. (Photo: Instagram)
विराट कोहली की भाभी चेतना कोहली के जन्मदिन की बधाई देने का अंदाज जरा हटकर रहा. उन्होंने अपने पति की लगाई इंस्टा स्टोरी ही अपने देवर को बर्थडे विश करने के लिए शेयर कर दी. (Photo: Instagram)
बड़ी बहन भावना कोहली ने विराट कोहली की एक यादगार तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया. उस तस्वीर में विराट अपने भांजे-भांजियों और बड़े भाई विकास के साथ दिख रहे हैं. (Photo: Instagram)
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. विराट जब 20 साल के थे, तब उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था. अब, विराट की उम्र 37 की हो चुकी है और वो क्रिकेट के टेस्ट और T20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं. उनकी तमन्ना 2027 वर्ल्ड कप खेलने की है. (Photo: pti)



