रन मशीन विराट कोहली कल, 5 नवंबर 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगे. विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. विराट की बल्लेबाजी का जादू सभी फॉर्मेट्स में दिखता है, वह पिछले कई सालों से भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. वह टी20I और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन वनडे में भारत की रीढ़ बने हुए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में 74 रनों की पारी ने साबित किया कि उम्र उनके जुनून को कम नहीं कर पाई है.
विराट कोहली का दमदार करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट, 305 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल रहे. वनडे में तो वह 14,255 रन बना चुके हैं, जिसमें रिकॉर्ड 51 शतक शामिल हैं. टी20I में भी उन्होंने 4,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं विराट कोहली के 37वें जन्मदिन पर उनकी ओर से बनाए गए 37 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में.
विराट कोहली के 37 बड़े रिकॉर्ड्स
- टेस्ट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी (भारतीय): 7 डबल सेंचुरी.
- टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी: 7 डबल सेंचुरी.
- टेस्ट में भारत के लिए सबसे सफल कप्तान: 68 मैचों में 40 जीत.
- घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत: 77.41%.
- टेस्ट रिटायरमेंट पर कुल रन: 9,230 रन, 123 मैचों में औसत 46.85.
- इंटरनेशनल रनों में तीसरा स्थान: 553 मैचों में 27673 रन.
- एक दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन: 2010-2019 में 20,000+ रन, पहले खिलाड़ी.
- वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक: 28 शतक.
- वनडे में चेज करते हुए औसत: 65.5.
- वनडे में सबसे तेज 14,000 रन.
- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (एक एडिशन): 2023 में 765 रन.
- T20I में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी.
- T20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन: 13543 रन
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (1292).
- टी20I में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ (7 बार).
- सभी फॉर्मेट्स में नंबर-1 रैंकिंग: इकलौते भारतीय.
- कप्तान के रूप में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत: 2008.
- आईसीसी ट्रॉफी जीत: 5
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन: 747 रन.
- सबसे तेज वनडे शतक (भारतीय): 100* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 52 गेंद.
- सबसे ज्यादा वनडे शतक: 51 शतक, जो किसी भी खिलाड़ी की ओर से सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है.
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (दूसरा स्थान): कुल 82 शतक (टेस्ट- 30, वनडे- 51, टी20I- 1).
- आईपीएल में सबसे ज्यादा रन: 8,000 से अधिक रन, इकलौते खिलाड़ी.
- आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर: 71 (2025 में टूटा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड).
- आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके: 771, शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा.
- आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज: 1,000+
- आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन: 973 रन
- आईपीएल में लगातार तीन सीजन में 600+ रन: 2023 से 2025, क्रिस गेल और केएल राहुल के बाद तीसरे खिलाड़ी.
- आईपीएल के एक सीजन में जीत के मुकाबलों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर: 8 बार.
- आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच: 267 मैच, आरसीबी के साथ.
- आईपीएल में एक टीम के लिए सभी सीजन खेलना: आरसीबी के साथ 18 सीजन.
- सभी फॉर्मेट मिलाकर 26,000+ रन.
- इंटरनेशनल क्रिकेट में 300+ कैच.
- ICC अवॉर्ड्स तीन बार ‘ICC Cricketer of the Year’ (2017, 2018, 2023).
- 2010 से 2020 तक ICC ‘Mens Player of the Decade’.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 69 ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड्स.
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (21).