Virat Kohli vs South Africa: वाइजैग में भारत को जीत दिलाने का खेल भले ही रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से शुरू किया. मगर उस खेल को खत्म विराट कोहली ने बैक टू बैक बाउंड्री जड़कर किया. वाइजैग में विराट कोहली 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे. ये वनडे में उनका लगातार चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है. वनडे इंटरनेशनल में ये 71वीं बार है जब विराट कोहली ने रनचेज करते हुए फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. उनकी इन्हीं उपलब्धियों का नतीजा रहा कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
विराट का धमाकेदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला सिर्फ बोला नहीं बल्कि 5 मामलों में नंबर वन 1 भी बना. अब इतने सारे नंबर 1 बनने के बाद पैसों की बरसात तो होनी ही थी, तो वो भी खूब होती दिखी. विराट कोहली ने कितने पैसे जीते वो जानने से पहले जरा वनडे सीरीज में उनके परफॉर्मेन्स का रिपोर्ट कार्ड देख लें.
3 वनडे में 12 छक्के के साथ जमाए 302 रन
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 151 की औसत से 302 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. ये पहली बार है जब किसी बाइलेटरल सीरीज में विराट कोहली ने 12 छक्के लगाए हैं. सीरीज में 302 रन विराट कोहली ने 3 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा.
इन 5 मामलों में बने नंबर 1
अब सवाल है कि विराट कोहली किन 5 मामलों में नंबर 1 बने. तो इसका जवाब उनके परफॉर्मेन्स कार्ड में ही छिपा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा या यूं कहें कि 300 प्लस रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहें. विराट कोहली सीरीज में छक्के और चौके जमाने के मामले में भी नंबर 1 रहे. इसके अलावा वो एकमात्र बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से 3 फिफ्टी प्लस स्कोर सीरीज में निकले.
प्लेयर ऑफ द सीरीज बन जीते ढाई लाख रुपये
विराट कोहली को वनडे सीरीज में इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इसके बदले उन्हें अवॉर्ड तो मिला ही, उसके अलावा ढाई लाख रुपये भी इनाम के तौर पर मिले.