Virat Kohli vs NZ: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, लेकिन इसके कुछ बाद उन्हें बड़ा झटका भी लगा. मैच की शुरुआत में ही विराट ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. पारी की पहली ही गेंद पर विराट ने शानदार चौका जड़ दिया. इस चौके के साथ ही विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. लेकिन वह उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसके चलते वह इतिहास रचने से चूक गए.
विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने किवी टीम के खिलाफ वनडे में 1750 रन बनाए थे, लेकिन विराट ने इस आंकड़े को पार कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली के अब न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 1773 वनडे रन हो गए हैं. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. विराट अभी पारी को आगे बढ़ा ही रहे थे कि क्रिस्टियन क्लार्क की एक चालाक गेंद ने उन्हें बड़ा धोखा दे दिया यह गेंद 128.4 किमी/घंटा की रफ्तार से आई, जो ऑफ स्टंप के बाहर से आकर अंदर की ओर आई. विराट ने इसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर सीधे मिडिल स्टंप में जा घुसी. गेंद काफी नीचे रह गई थी, जिसके कारण विराट पूरी तरह चकमा खा गए और विकेट गंवा बैठे.
यह आउट होने का तरीका काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि विराट को पिच से धोखा मिला. दरअसल, गेंद उम्मीद से ज्यादा नीचे रही, जिसके चलते विराट अपना विकेट गंवा बैठे. इसकी के साथ विराट कोहली 29 गेंदों पर 23 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. इससे पहले वह लगातार पांच वनडे पारियों में 50+ स्कोर बना चुके थे, लेकिन इस बार उनका यह सिलसिला टूट गया. अगर, विराट इस मैच में भी 50 रन का आंकड़ा छू लेते तो वनडे में लगातार 6 पारियों में 50+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाते. लेकिन कोहली इतिहास रचने से चूक गए.
क्रिस्टियन क्लार्क ने बरपाया कहर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. विराट से पहले रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के विकेट भी क्लार्क ने ही लिए थे. राजकोट की पिच पर जहां बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद थी, वहां इस बार कुछ उलटा ही देखने को मिला. बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए.