Virat Kohli: विराट कोहली ने अपनी शक्ल के बच्चे को दिया ऑटोग्राफ, देखते रह गए क्रिकेट के किंग

Virat Kohli lookalike Kid: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए वडोदरा में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन इसके साथ-साथ वो दूसरे कामों में भी बिजी नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने पहले तो सीरीज के लिए ऐड शूट में हिस्सा लिया और उसके बाद उन्होंने नन्हे फैंस के साथ भी समय बिताया. एक ऐसा ही नन्हा फैन विराट से मिलने पहुंचा और उसे देखकर क्रिकेट का किंग हैरान रह गया. सवाल ये है कि आखिर क्यों विराट कोहली उस बच्चे को देखकर अलग ही तरह से मुस्कुराते हुए दिखे और क्यों विराट और उस बच्चे की तस्वीर पूरी दुनिया को हैरान कर रही है.

विराट कोहली उस बच्चे को देखकर क्यों रह गए दंग?

आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों उस बच्चे को देखकर विराट कोहली दंग रह गए. दरअसल जो बच्चा विराट से ऑटोग्राफ लेने आया वो बिल्कुल विराट कोहली की तरह लग रहा था. उसका चेहरा बचपन के विराट कोहली से काफी ज्यादा मैच कर रहा था. बचपन में विराट भी इस बच्चे की तरह दिखते थे. बता दें इस बच्चे की विराट कोहली के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

वडोदरा में मिलेगा विराट को बड़ा सम्मान

बता दें रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे के आगाज से पहले विराट कोहली को खास सम्मान दिया जाएगा. वो कोटाम्बी स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में तिरंगा लहराएंगे. उनके साथ रोहित शर्मा भी होंगे. इस मैच के लिए बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारी पहुंच रहे हैं. आईसीसी चीफ जय शाह भी वडोदरा पहुंचेंगे.

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान विराट के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है. विराट कोहली 10 रन बनाते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ जीते वनडे मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 रन बनाते ही विराट कोहली सबसे तेज 28000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली अगर सीरीज में 94 रन बनाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले इंडियन बन जाएंगे. विराट कोहली अगर 1 शतक लगाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे.