Virat Kohli: विराट कोहली नहीं खेलना चाहते? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने घुमाया फोन, सामने आई बड़ी खबर

Virat Kohli India A: भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे वक्त से मैदान से दूर हैं. ये दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में ये अभी भी खेलना चाहते हैं. विराट और रोहित दोनों अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में खेल सकते हैं लेकिन इस बीच खबर है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दोनों को फोन घुमाया और उन्हें इंडिया-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा गया. रोहित शर्मा से तो ठीक बातचीत हुई लेकिन विराट कोहली इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

क्या विराट नहीं खेलना चाहते वनडे सीरीज?

रेव स्पोर्ट्स का दावा है कि विराट कोहली इस मामले पर चुप हैं और ऐसा लग रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज नहीं खेलना चाहते. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा इस सीरीज में खेल सकते हैं. बता दें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज 30 सितंबर से शुरू हो रही है. 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.

विराट तो इंग्लैंड में हैं

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को देखते हुए ही टीम इंडिया चाहती है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलें लेकिन ये खिलाड़ी इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ समय बिता रहा है. विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो लंदन में अनुष्का और अपने बेटे के साथ घूम रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा इस वक्त बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं जहां वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. रोहित शर्मा की बैटिंग प्रैक्टिस के वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो इंडिया ए टीम में खेलते नजर आएंगे.