Virat Kohli Prize Money: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. जहां उन्होंने शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ टीम को 7 रनों से जीत दिलाई. इस जीत के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विराट कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला. उनकी इस पारी के दम पर ही दिल्ली की टीम 50 ओवर में 254 रन बना सकी. जवाब में गुजरात ने जीत की भरपूर कोशिश की लेकिन अंत में वो 247 रन ही बना सकी.
विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. इस खिलाड़ी को 10 हजार रुपये का चेक सौंपा गया. विराट की ये तस्वीर डीडीसीए ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की. जिसके बाद फैंस ने बीसीसीआई का जमकर मजाक बनाया. विराट कोहली को 10 हजार का चेक देने पर लोगों ने सवाल उठाया कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड आखिर कैसे इतनी कम प्राइज़ मनी दे सकता है. बता दें विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये दिए जाते हैं.
Delhi register a solid win against Gujarat
Delhi posted 254/9 in 50 overs
@imVkohli 77 (13 fours, 1six)
@RishabhPant17 70 (8 fours, 2sixes)
Gujarat were bowled out for 247
Prince Yadav 3 wkts
Ishant Sharma 2 wkts
A well-rounded team effort from Delhi pic.twitter.com/BZuFCqAn94— DDCA (@delhi_cricket) December 26, 2025
विराट कोहली ने दिखाया दम
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार शतक लगाया था. उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. अब उन्होंने गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाए और वो दो मैचों में 100 से ज्यादा की औसत से 208 रन बना चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में विराट ने 15 मैचों में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए. साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने लगातार छठी बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने नाबाद 74 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 135, 102 और नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी. अब विजय हजारे में उन्होंने लगातार दो बेहतरीन पारियां खेल साल 2025 का बेहतरीन अंत किया है. ऐसा माना जा रहा है कि विराट अब विजय हजारे में नहीं खेलेंगे और अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वो अपना दम दिखाएंगे.
Delhi register a solid win against Gujarat
@imVkohli 77 (13 fours, 1six)
Prince Yadav 3 wkts