Virat Kohli Brand Valuation: टेस्ट और T20I से रिटायरमेंट ले चुके टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की कमाई कम नहीं हुई है. वो कमाई करने के मामले में सबसे आगे हैं. इस दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. इस सूची में सचिन तेंदुलकर पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. अब वो केवल वनडे में ही खेलते हुए नजर आएंगे. इसके बावजूद वो विज्ञापन की दुनिया में छाए हुए हैं.
विराट कोहली सबसे आगे
द क्रोल सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन 2024 की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया जुड़ाव की बदौलत 231.1 मिलियन डॉलर (करीब 2048 करोड़ रुपये) के ब्रांड वैल्यू के साथ सबसे वैल्यूड भारतीय सेलिब्रिटी के रूप में टॉप पर बरकरार हैं. ये रिपोर्ट टॉप-25 सबसे वैल्यूड हस्तियों की रैंकिंग करती है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 170.7 मिलियन डॉलर (करीब 1512 करोड़ रुपये) के ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. हालांकि इस बार उनकी ब्रांड वैल्यू में कमी आई है. इस सूची में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू में 21 फीसद बढ़ी है, जिसकी वजह से उनकी ब्रांड वैल्यू 145.7 मिलियन डॉलर (करीब 1291 करोड़ रुपये) हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 116.4 मिलियन डॉलर (करीब 1031 करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन के साथ सबसे मूल्यवान महिला सेलिब्रिटी बनकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
सचिन तेंदुलकर की भी बढ़ी ब्रांड वैल्यू
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की ब्रांड वैल्यू भी इस बार बढ़ी है. साल 2023 में वो इस सूची में आठवें नंबर पर थे, लेकिन इस बार वह टॉप-5 में पहुंच गए हैं. उनकी ब्रांड वैल्यूएशन 112.2 मिलियन डॉलर (करीब 994 करोड़ रुपये) है. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस सूची में टॉप-10 में शामिल हैं.
विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी छाए
द क्रोल के मैनेजिंग डायरेक्टर उमाकांत पाणिग्रही ने बताया कि विराट कोहली केवल खेल के ही दिग्गज नहीं हैं, बल्कि एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं. इसकी वजह से वह एक-एक दमदार ब्रांड बन गए हैं. उन्होंने बताया कि कोहली के पास करीब 38.7 करोड़ सोशल मीडिया फैंस हैं.
पाणिग्रही ने बताया कि कोहली के विज्ञापन फीस में 2023 के मुकाबले 2024 में कोई खास वृद्धि नहीं हुई. कोहली की विज्ञापन फीस 10 से 11 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सोशल मीडिया फैंस की संख्या भी 5 फीसद बढ़ी है. पाणिग्रही ने बताया कि भारत के टॉप-25 हस्तियों के कुल ब्रांड मूल्य में बॉलीवुड सितारों की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत है, जबकि खेल सितारों का 28.4 प्रतिशत हिस्सा है.