शायद ही किसी ने सोचा होगा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का फैसला आखिरी मैच तक जाएगा. जिस तरह की लय में टीम इंडिया थी और जितनी अनुभवहीन न्यूजीलैंड की टीम है, उसे देखते हुए सीरीज का क्लीन स्वीप माना जा रहा था. मगर ये सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है और अब इसका फैसला 18 जनवरी को आखिरी मैच से होगा. ये मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा और नजरें इस बार भी विराट कोहली पर रहेंगी, जो पिछले मैच में नहीं चले थे और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. मगर क्या टीम इंडिया इस मैच में कोहली के भरोसे रह सकती है? आंकड़े तो इसकी गवाही नहीं देते.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इस सीरीज की शुरुआत अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक पर शतक बरसाने वाले कोहली ने वडोदरा में खेले गए पहले मैच में 93 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. ये उनका लगातार 5वां पचास से ज्यादा का स्कोर था. मगर राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में वो सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि, इस छोटे स्कोर के बावजूद कोहली की फॉर्म को लेकर कोई सवाल नहीं उठ रहा है लेकिन क्या वो इंदौर में वापसी कर पाएंगे?
इंदौर में कैसा है कोहली का रिकॉर्ड?
ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इंदौर के होलकर स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मैदान पर न तो कोई शतक लगाया और नही अर्धशतक ही बना पाए हैं. ये सब तो दूर की बात है, उनके इस मैदान पर 100 रन भी नहीं हैं. कोहली ने इस मैदान पर 4 मैच में सिर्फ 99 रन ही बनाए हैं. उनका सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 33 रन है. ऐसे में अब नजर इस बात पर कि क्या कोहली इस मैदान पर अपना इतिहास बदल पाएंगे या नहीं? क्या वो यहां अपना पहला अर्धशतक और शतक लगा पाएंगे? अगर कोहली चलते हैं तो टीम इंडिया की जीत हो सकती है.
गिल और रोहित दिखाएंगे अपना दम
वैसे इस मैदान पर अगर सबसे सफल बल्लेबाज की बात करें तो टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने खूब रन बटोरे हैं. सहवाग ने यहां सिर्फ 2 मैच में ही 220 रन कूट दिए थे, जिसमें 219 रन उन्होंने एक ही पारी में बना दिए थे. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूदा कप्तान शुभमन गिल हैं जिन्होंने 2 पारियों में 216 रन बनाए हैं और 2 शतक जमाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 5 पारियों में 205 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक ‘हिटमैन’ के बल्ले से निकला था. ऐसे में स्टार ओपनिंग जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.