Virat Kohli: ना भारत में ना लंदन में… विराट-अनुष्का ने परिवार के साथ यहां मनाया नया साल, देखें PHOTOS

Virat Kohli New Year: विराट कोहली ने नए साल का जश्न अनुष्का शर्मा के साथ मनाया. मगर कहां? जी हां, ना तो उन्होंने भारत में नया साल सेलिब्रेट किया और ना ही लंदन में जैसा कि उम्मीद की जा रही थी. विराट-अनुष्का ने साल 2026 का स्वागत दुबई में किया है. इस दौरान विराट कोहली के जीजा जी और उनके बड़े भाई के अलावा कई सारे फैमिली फ्रेंड भी साथ नजर आए. विराट कोहली के दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसे खुद उन्होंने और उनके ही बड़े भाई ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

विराट-अनुष्का ने दुबई में मनाया नया साल

विराट कोहली ने जो तस्वीर शेयर की वो पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रही. उस तस्वीर में विराट नेवी ब्लू कलर के सूट पहने हैं. तो वहीं अनुष्का शर्मा ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं. विराट-अनुष्का की ये तस्वीर दुबई की ही है, उसके प्रमाण उनके बड़े भाई विकास कोहली के शेयर की कुछ तस्वीरों से भी मिलते हैं क्योंकि उनमें भी विराट कोहली उसी नेवी ब्लू कलर के सूट पहने दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विकास कोहली ने शेयर की खास फोटो

विकास कोहली के अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की तस्वीरों से ही पता चलता है कि विराट-अनुष्का ने दुबई में नया साल तो मनाया, मगर कहां? उस जश्न में उनके साथ कौन-कौन मौजूद रहे? विकास कोहली की शेयर तस्वीरों से पता चलता है कि विराट-अनुष्का नए साल पर अपने परिवार और फैमिली फ्रेंड के साथ दुबई के फाइव स्टार होटल पाल्म अटलांटिस में रुके थे. उस होटल की खासियत ये है कि उसका लुक बरगद के पेड़ के जैसा है. वहां एक दिन के कमरे का किराया 50000 रुपए है.

Virat Kohli With Family

विकास कोहली ने शेयर की खास फोटो. (फोटो- INSTAGRAM)

नए साल पर विराट कोहली ने अपने जीजा जी संजीव ढींगरा , बड़े भाई विकास कोहली और कुछ फैमिली फ्रेंड्स के साथ होटल के ही अंदर मौजूद जापानी रेस्टोरेंट और बार में फोटो भी खिंचाई. विराट कोहली के नए साल के जश्न की तस्वीरों के आने से पहले धोनी के जश्न की तस्वीरें भी सामने आई थी. उन्होंने अपना नया साल थाईलैंड में मनाया था.