Virat Kohli: कोई पेड़ पर चढ़ा, कुछ ऑफिस की बालकनी में पहुंचे, कोहली की बैटिंग के लिए फैंस ने किए जुगाड़

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 24 दिसंबर का दिन खट्टे-मीठे अनुभव वाला रहा. कई सालों के इंतजार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की और अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया. दोनों के प्रदर्शन ने फैंस को खुश किया. मगर इन दोनों ही मुकाबलों का टीवी पर प्रसारण न होने के कारण प्रशंसक निराश भी रहे. इसमें भी विराट कोहली के फैंस को ज्यादा निराशा हाथ लगी क्योंकि उन्हें स्टेडियम में बैठकर भी मैच देखने की इजाजत नहीं मिली. ऐसे में इन फैंस ने अलग-अलग जुगाड़ आजमाए और इसमें से ही कुछ तो पेड़ पर चढ़कर ही सैकड़ों फीट दूर से मैच देखने लगे.

बुधवार से शुरू हुए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच में दिल्ली की टक्कर आंध्र प्रदेश से हुई. इस मैच में विराट अपनी टीम दिल्ली की ओर से मैदान में उतरे. करीब 15 साल में ये पहली बार था जब कोहली इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे. ऐसे में उनके चाहने वालों में इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुकता थी. ये मैच बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में खेला गया, जहां विराट कोहली ने एक शानदार शतक जमाया. मगर इसके बावजूद फैंस उनके इस कमाल को नहीं देख पाए.

एक तो इस मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी या किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं हुआ. अगर इतना काफी नहीं था था तो इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस की एंट्री भी बैन थी. इसके चलते हजारों फैंस कोहली की बैटिंग देखने से महरूम रह गए. मगर फिर भी कुछ जुझारू दर्शक थे, जिन्होंने अलग-अलग तरह के जुगाड़ किए. जैसे ही फैंस को पता चला कि विराट बैटिंग कर रहे हैं,उनमें से कुछ CoE के बाहर लगे पेड़ों में चढ़ गए और वहां से विराट कोहली की बैटिंग देखने लगे.

वहीं कुछ तो ऐसे थे, जो CoE के पास ही बने अपने ऑफिस की बालकनी से मैच देखने लगे. हालांकि वहां से भी मैदान काफी दूर था लेकिन फिर भी फैंस को कोहली की झलक देखने को मिल गई और वो अपनी खुशी नहीं छुपा सके.