Virat Kohli: अपनी मां को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड क्यों देते हैं विराट कोहली? ये है बड़ी वजह

India vs New Zealand: वडोदरा में खेला पहला वनडे भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारतीय टीम को पहले वनडे में मिली जीत के हीरो विराट कोहली रहे. विराट इस मुकाबले में 93 रन बनाकर आउट हुए. 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 गेंदों पर खेली इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जो कि उनके वनडे करियर का 45वां और इंटरनेशनल करियर का 71वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा. अब सवाल है कि विराट कोहली इतने सारे अवॉर्ड का करते क्या हैं? वो इन्हें अपनी मां को क्यों दे देते हैं?

अपनी मां को POTM अवॉर्ड क्यों दे देते हैं विराट?

विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन के दौरान इस सवाल का जवाब तब दिया, जब उनसे प्रजेन्टर हर्षा भोगले ने पूछा. हर्षा भोगले ने विराट से सवाल किया कि 45 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड काफी होते हैं. आपको उन्हें रखने के लिए एक अलग कमरे की जरूरत पड़ी होगी?


विराट ने जवाब में कहा कि वो उन्हें गुरुग्राम अपनी मां को भेज देते हैं. उन्होंने अवॉर्ड को मां के पास भेजने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि मां उनकी जीती हुई ट्रॉफी रखना पसंद है. उन्हें गर्व का एहसास होता है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड किसके पास?

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के पास हैं. सचिन ने जहां 76 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हैं. वहीं विराट कोहली ने 71 अवॉर्ड अब तक अपने नाम किए हैं, जिसमें से 45 सिर्फ वनडे में हैं. यानी वो दिन दूर नहीं जब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड विराट कोहली अपने नाम करते दिख सकते है. सचिन और उनके बीच का फासला सिर्फ 5 अवॉर्ड का ही बचा है.