Viral Video: अपने ही खिलाड़ी ने लगवाया पाकिस्तान पर ‘जु्र्माना’, बीच मैदान पर की बचकानी गलती

Pakistan vs Bangladesh: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली. 28 सितंबर को इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में उसका सामना भारत से होगा. बांग्लादेश के खिलाफ इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसकी सजा टीम को भुगतनी पड़ी. इस खिलाड़ी की इस बचकानी गलती को देखकर फैंस भी हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मोहम्मद हारिस ने की बच्चों जैसी गलती

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम एक-एक रन के जूझ रही थी. इस दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने बच्चों जैसी गलती कर दी, जिसकी वजह से पाकिस्तान को एक रन का नुकसान हो गया. मोहम्मद हारिस से ये गलती पाकिस्तान की पाारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. उस समय क्रीज पर कप्तान सलमान आगा भी मौजूद थे.

हुआ ये कि 10वें ओवर की आखिरी गेंद बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी. सलमान आगा ने इस गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला. इस दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ी से मिस फील्ड हो गया, इसकी वजह से सलमान आगा और मोहम्मद हारिस को दूसरा रन लेने के मौका मिल गया. हालांकि रीप्ले में दिखा कि पहला रन पूरा करते समय मोहम्मद हारिस अपना बल्ला क्रीज के अंदर रखना भूल गया. इसकी वजह पाकिस्तान को एक रन का नुकसान हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपनी गलती पर मोहम्मद हारिस को भी हंसी आ गई. इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने दूसरी बड़ी गलती की.

View this post on Instagram

A post shared by Sony Sports Network (@sonysportsnetwork)

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ऐसे गंवाया रन का आउट का मौका

इस मैच में केवल मोहम्मद हारिस ने ही बड़ी गलती नहीं की, बल्कि कुछ और खिलाड़ियों ने भी बीच मैदान में ऐसी गलती की, जिसे देखकर सभी की हंसी छूट गई. ये वाकया हुआ बांग्लादेश की पारी के दौरान. बांग्लादेश की पारी के दौरान पांचवां ओवर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी कर रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद शाहीन ने चौथे स्टंप लाइन पर एक बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी. बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदय ने गेंद को हल्के हाथों से पॉइंट की खेला.

नॉन स्ट्राइक पर खड़े सैफ हसन ये सोचकर दौड़ पड़े कि इसमें एक रन का मौका है. हालांकि, हृदय अपनी क्रीज से नहीं हिले. इससे दोनों बल्लेबाज पिच के एक ही छोर पर आ गए. पाकिस्तान के फील्डर सैम अय्यूब ने गेंद उठाकर नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर थ्रो फेंका. इस दौरान सैफ भी दौड़ पड़े थे. हालांकि स्टंप के पीछे गेंद पकड़ने वाला कोई नहीं था. जब तक गेंद को दूसरा खिलाड़ी पकड़ता तब तक सैफ क्रीज में पहुंच चुके थे. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि इस दो बड़ी गलतियों के बावजूद पाकिस्तान ने ये मुकाबला 11 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना ली.