Vijay Hazare Trophy Prize Money: BCCI ने 3 गुणा बढ़ा दिया है इनाम, विदर्भ को विजय हजारे ट्रॉफी जीतने पर मिला इतना पैसा

Vidarbha Cricket Team: विदर्भ की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का खिताब जीत लिया है. ये पहली बार है जब वो विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन बनी है. विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप की भी मौजूदा चैंपियन है. विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ ने सौराष्ट्र को हराकर खिताब पर कब्जा किया. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसके बदले उन पर कितने रुपये का इनाम बरसा?

BCCI ने 2 साल पहले बढ़ाई इनामों की राशि

विदर्भ की टीम उस जमाने में विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन बनी है, जब BCCI ने सारे घरेलू टूर्नामेंटों की इनामों की राशि बढ़ा दी है. BCCI ने ऐसा 2 साल पहले ही यानी अप्रैल 2023 में किया था. तब BCCI के तत्कालीन सेक्रेटरी जय शाह ने घरेलू टूर्नामेंटों की इनामों की राशि में हुए जबरदस्त इजाफे की जानकारी दी थी. उसी में विजय हजारे ट्रॉफी के इनाम में भी बढ़ोत्तरी का भी जिक्र था.

जय शाह ने शेयर की थी नई प्राइज मनी

जय शाह ने अपने एक्स हैंडल के जरिए तब सारे घरेलू टूर्नामेंटों के इनामों की नई राशि शेयर की थी, जिसमें किसी में दोगुनी तो किसी में तिगुनी या फिर उससे भी ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. नए संशोधन के बाद विजय हजारे ट्रॉफी की इनामी राशि में 3 गुणा से भी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

चैंपियन बनने पर अब 3 गुणा से ज्यादा का इनाम

विजय हजारे ट्रॉफी में पहले जहां विजेता टीम को 30 लाख रुपये ही इनाम के तौर पर मिलते थे. वहीं अप्रैल 2023 में हुए संशोधन के बाद बीसीसीआई ने उस प्राइज मनी को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है. वहीं इसके रनर-अप को पहले जहां 15 लाख रुपये मिलते थे, उसे भी बढ़ाकर अप्रैल 2023 के बाद 50 लाख रुपये कर दिया गया है.

विदर्भ को चैंपियन बनने पर मिले 1 करोड़ रुपये

मतलब, ये कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की चैंपियन विदर्भ को भी 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. वहीं फाइनल में उससे हारने वाली सौराष्ट्र की टीम को रनर-अप के तौर पर 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई है.