Vijay Hazare Trophy: 78 गेंदों में शतक, अगली 19 गेंदों पर 150… ध्रुव जुरेल ने वनडे में किया बड़ा कारनामा

Dhruv Jurel Century: विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ ध्रुव जुरेल का बल्ला जबरदस्त अंदाज में बरसा है. ध्रुव जुरेल ने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ शतक नहीं लगाया बल्कि उसके साथ कुछ उपलब्धियां भी अपने नाम कर ली है. यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज ने फर्स्ट डाउन उतरकर सिर्फ टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि अपने वनडे करियर का भी पहला शतक ठोका. उन्हीं के जमाए शतक का नतीजा रहा कि यूपी की टीम राजस्थान के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 359 रन बनाने में कामयाब रही.

ध्रुव जुरेल ने 101 गेंदों पर बनाए 160* रन

ध्रुव जुरेल ने राजस्थान के खिलाफ 101 गेंदों का सामना करते हुए 160 रन बनाए. वो आखिर तक नाबाद रहे, जिसमें 8 छक्के और 15 चौके शामिल रहे. इस इनिंग के दौरान ध्रुव जुरेल ने अपना शतक 78 गेंदों पर पूरा किया. वहीं 100 से 150 रन तक का फासला उन्होंने सिर्फ अगली 19 गेंदों पर पूरा किया.