Vijay Hazare Trophy: 19 छक्के मारकर वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ा, 197 गेंदों में ठोक चुका है 273 रन

Ravi Singh: विजय हजारे ट्रॉफी में कई बल्लेबाजों ने कमाल प्रदर्शन किया है, इनमें एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने वैभव सूर्यवंशी से ज्यादा छक्के लगा दिए हैं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 3 पारियों में 19 छक्के लगा दिए हैं. इस खिलाड़ी का नाम है रवि सिंह जो रेलवे के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने तूफानी बैटिंग से सभी को हैरान कर दिया है. रवि सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी के तीन मैचों में 273 रन ठोक दिए हैं. उनका औसत 136.5 है और गजब की बात ये है कि रवि सिंह का स्ट्राइक रेट भी 138 से ज्यादा का है.

रवि सिंह हैं नए सिक्सर किंग

विजय हजारे ट्रॉफी में रवि सिंह सिक्सर किंग बने हुए हैं. इस खिलाड़ी ने सर्विसेस के खिलाफ तीसरे मैच में 46 गेंदों में 88 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 7 छक्के निकले. इस तरह वो छक्के लगाने के मामले में वैभव सूर्यवंशी से आगे निकल गए. सूर्यवंशी ने विजय हजारे में 16 छक्के लगाए हैं और रवि सिंह उनसे 3 छक्के ज्यादा लगा चुके हैं. रवि सिंह ने इस सीजन लगातार तीन मैचों में तीन फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं.

रवि सिंह ने ऐसे किया है कमाल

रवि सिंह का पहला जलवा हरियाणा के खिलाफ देखने को मिला. इस खिलाड़ी ने 81 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेली. 268 रनों के लक्ष्य को रवि की बेहतरीन पारी के दम पर रेलवे ने 43.4 ओवर में चेज़ कर लिया. इसके बाद आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 70 गेंदों में 76 रन बनाए. सर्विसेज़ के खिलाफ रवि सिंह ने 46 गेंदों में 88 रन बनाए. इस बार रवि ने 7 छक्के और 6 चौके मारे.

रवि सिंह पर राजस्थान ने खेला दांव

रवि सिंह पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में बड़ा दांव खेला है. इस खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान ने 95 लाख रुपये में खरीदा है. यूपी टी20 लीग में भी रवि सिंह ने बेहतरीन पारी खेली थी. ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग के साथ-साथ मैच फिनिशिंग का दम रखता है, इसलिए आईपीएल 2026 में इस खिलाड़ी को आप राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में देख सकते हैं.