Vijay Hazare Trophy: बड़े मैच से पहले मुंबई के बड़े प्लेयर की उंगली टूट गई है. हम बात कर रहे हैं सरफराज खान की, जिन्हें टूटी उंगली के चलते कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा है. सरफराज खान के इंजरी के चलते बाहर होने का असर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम पर भी साफ दिख रहा है. उसका आगाज खराब रहा है. सिर्फ आगाज ही नहीं कर्नाटक के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की बल्लेबाजी ही क्वार्टर फाइनल में डगमगाई दिख रही है.
सरफराज खान की उंगली टूटी, टीम से बाहर
अब सवाल है कि सरफराज खान को इंजरी हुई कब? ऐसा नेट्स पर बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान हुआ. क्वार्टर फाइनल से पहले सरफराज नेट्स पर साईराज पाटिल की गेंदों का सामना कर रहे थे, तभी एक गेंद पर उनकी उंगली घायल हो गई. चोट इतनी गहरी लगी उसका दर्द पूरी मुंबई की टीम पर हुआ.