Tripura vs Karnataka: पहले लगाया शतक. फिर कर दिए गंदे इशारे. हम बात कर रहे हैं त्रिपुरा की टीम के खिलाड़ी स्वपनिल सिंह की, जिन्होंने कर्नाटक के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. लेकिन, शतक को लगाने के बाद जश्न मनाने का उनका अंदाज जरा हटकर रहा. स्वपनिल सिंह के शतक के बाद उनके गंदे इशारे वाले जश्न का वीडियो अब वायरल है.
पहचान गेंदबाज की, छाप बल्लेबाजी में छोड़ी
शतक लगाने के बाद स्वपनिल सिंह के जश्न वाले वीडियो में क्या अलग रहा, उस पर हम आएंगे. लेकिन, उससे पहले जरा ये जान लीजिए उनके शतक में क्या बातें खास रहीं. स्वपनिल बतौर गेंदबाज ज्यादा पहचाने जाते हैं. लेकिन कर्नाटक के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी थी, जो कि अपने आप में ज्यादा स्पेशल था. उन्होंने 93 गेंदों पर 100 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और छक्के लगाए थे.
लिस्ट ए करियर का पहला शतक ठोका
कर्नाटक ने पहले खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल के बनाए 108 रन की बदौलत त्रिपुरा के सामने 333 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में त्रिपुरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 5 विकेट तो 59 रन पर ही गंवा दिए थे. लेकिन, उसके बाद स्वपनिल सिंह ने क्रीज पर उतरकर कमान संभाल ली और देखते ही देखते अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक जड़ दिया.
शतक के जश्न में ये क्या किया?
स्वपनिल सिंह ने लिस्ट ए करियर का पहला शतक तो जड़ा ही, उसके अलावा उन्होंने अपना शतक रनचेज में बनाया था, जो कि गेंदबाज स्वपनिल सिंह के लिए खुशी का एक और मौका था. लेकिन, इस दोहरी खुशी के जश्न में डूबे स्वपनिल सिंह कुछ ऐसा कर गए, जो देखने में गंदे इशारे की तरह लगा.
View this post on Instagram
शतक के बाद इस गेंदबाज ने किया बोल्ड
शतक के बाद गंदे इशारे वाले जश्न के बाद ही स्वपनिल सिंह आउट हो गए. उन्हें विजयकुमार व्यस्क ने 100 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया. उनके क्लीन बोल्ड होने के साथ ही कर्नाटक के खिलाफ मैच में त्रिपुरा की जीत की उम्मीद भी टूट गई. त्रिपुरा की टीम फिर 49 ओवर में 252 रन पर ही ऑलआउट हो गई और कर्नाटक ने मुकाबला 80 रन से जीत लिया.