Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा के मैच में बड़ा हादसा, इस खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

Angkrish Raghuvanshi Injured: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुंबई और उत्तराखंड के मुकाबले में बड़ा हादसा हो गया. इस मैच में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर अंगकृष रघुवंशी को चोट लग गई. चोट इतनी गंभीर थी कि वो अपने पैरों पर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वो एंबुलेंस से अस्पताल ले जाए गए. अंगकृष रघुवंशी अब अस्पताल में एडमिट हैं और उनकी जांच चल रही है. बता दें अंगकृष फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए. एक कैच लपकने के फेर में उन्होंने जबरदस्त डाइव लगाई जिसके बाद उनके सिर, गर्दन पर गंभीर चोट लगी.

कैसे और कब हुआ अंगकृष रघुवंशी के साथ हादसा?

अंगकृष रघुवंशी को ये चोट 30वें ओवर में लगी. ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान की गेंद पर उत्तराखंड के बल्लेबाज सौरभ रावत ने स्लॉग-स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद पर बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और वो डीप मिड-विकेट एरिया की ओर चली गई, जहां रघुवंशी कैच लेने के लिए दौड़े. उन्होंने एक हाथ से कैच लपकने का प्रयास किया और वो कूद गए लेकिन इसके बाद उनके सिर के पीछे और गर्दन में चोट लग गई. गिरने के बाद अंगकृष खड़े हो गए लेकिन फिर वो एकाएक नीचे गिर गए, जिसके बाद तुरंत स्ट्रेचर मंगवाया गया. बाद में एम्बुलेंस उन्हें जयपुर के एसडीएमएच अस्पताल ले गई.

एंबुलेंस आने में हुई देरी

खबरों के मुताबिक, रघुवंशी को एहतियाती जांच के लिए ले जाया गया, जिसमें सीटी स्कैन भी शामिल है, और उन्हें निगरानी में रखा जाएगा. गंभीर बात ये है कि जब अंगकृष को ये चोट लगी तो मैदान पर स्ट्रेचर लाने और एम्बुलेंस की व्यवस्था में काफी देरी हुई.

अंगकृष रघुवंशी का करियर

अंगकृष रघुवंशी मुंबई के टैलेंटेड युवा बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी की उम्र महज 21 साल है और वो मुंबई के लिए 4 फर्स्ट क्लास मैच, 12 लिस्ट ए और 37 टी20 खेल चुके हैं. आईपीएल में वो केकेआर का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 18 पारियों में लगभग 29 की औसत से 463 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 144.68 है.

मुंबई की जीत

मैच की बात करें तो मुंबई ने उत्तराखंड को आसानी से 51 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट पर 331 रन बनाए. रोहित खाता तक नहीं खोल सके. लेकिन हार्दिक तामोरे ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली. सरफराज और मुशीर खान ने 55-55 रन बनाए. युवराज चौधरी ने 96 और सुचित ने 51 रन बनाकर उत्तराखंड को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन अंत में वो नाकाम हुए.