Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली-रोहित शर्मा को TV पर Live देख पाएंगे फैंस? अगले मैच से पहले बड़ा ऐलान

जैसी वापसी की उम्मीद हर किसी फैन को रही होगी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने उन्हें सच साबित कर दिखाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आदेश के चलते कई सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे टीम इंडिया के इन दोनों दिग्गजों ने शानदार शतक जमाते हुए फैंस को खुश कर दिया.

हालांकि हर कोई इस बात से नाराज और गुस्सा था कि इस मैच का टीवी पर प्रसारण नहीं हुआ. फैंस ने इस गुस्से का इजहार भी खुलकर किया. मगर ऐसा लगता है कि दर्शकों की नाराजगी और विराट-रोहित के प्रदर्शन के बावजूद स्थिति नहीं बदलने वाली और अगला मैच देखने के लिए भी हर किसी को तरसना ही पड़ेगा.

24 दिसंबर से घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हुई और पहले ही राउंड में अपनी-अपनी टीम से खेलने के लिए उतरे. विराट कोहली जहां करीब 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे तो वहीं रोहित भी करीब 8-9 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बने. दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने एक यादगार शतक जमाया, जबकि रोहित ने भी अपने तूफान से फैंस को खूब एंटरटेन किया और मुंबई के लिए विस्फोटक शतकीय पारी खेली.

विराट-रोहित के अगले मैच की होगी स्ट्रीमिंग?

हालांकि, हर घरेलू टूर्नामेंट की तरह विजय हजारे ट्रॉफी में भी पहले से तय इक्का-दुक्का मुकाबलों का ही टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण हुआ था. पहले राउंड में दिल्ली और मुंबई के मैच इसका हिस्सा नहीं थे, जिस पर फैंस का खूब गुस्सा फूटा था. ऐसे में उम्मीद तो यही थी कि दोनों के अगले मैच के लिए BCCI और ब्रॉडकास्टर जियो-स्टार स्पोर्ट्स प्रसारण की कुछ व्यवस्था करेगा. मगर ऐसा लगता है कि फैंस को एक बार फिर महरूम रहना होगा और इसका ऐलान खुद स्टार स्पोर्ट्स ने किया.

 

 

 

असल में ‘एक्स’ पर एक यूजर ने स्टार स्पोर्ट्स को टैग कर सवाल पूछा था कि अब विजय हजारे ट्रॉफी के किन मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके जवाब में स्टार स्पोर्ट्स के ‘एक्स’ अकाउंट से जो जवाब दिया गया वो फैंस को रास नहीं आया. इसमें बताया गया है कि शुक्रवार 26 दिसंबर को झारखंड vs राजस्थान और असम vs जेएंडके मैच का टीवी और हॉटस्टार पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.

अगला मैच किससे खेलेंगे विराट और रोहित?

यानि विराट और रोहित के फैंस को एक बार फिर महरूम रहना पड़ेगा. विराट की दिल्ली का अगला मैच 26 दिसंबर को ही गुजरात से होगा, जबकि रोहित शर्मा मुंबई की ओर से इसी दिन उत्तराखंड से भिड़ने मैदान में उतरेंगे. रोहित के मामले में तो फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मौका मिला भी था लेकिन BCCI ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिल्ली के मुकाबलों में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगाया है. अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि अगले 24 घंटे में क्या BCCI और स्टार स्पोर्ट्स फैंस की मांग को देखते हुए कुछ बदलाव करते हैं या नहीं.

Leave a Comment