Vijay Hazare Trophy में रोहित शर्मा-विराट कोहली का अगला मैच कब? इन टीमों से होगा सामना

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत टीम इंडिया के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी से हुई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले राउंड में अपनी राज्य टीमों मुंबई और दिल्ली के लिए शतक जड़कर जीत दिलाई और फैंस का दिल भी जीत लिया. अब सभी की नजर इस पर है कि ये दोनों सितारे अगला मैच कब खेलेंगे. बीसीसीआई के निर्देश के मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलना जरूरी है. रोहित और विराट ने पहले मुकाबले में हिस्सा लिया, इसलिए अब दूसरे राउंड में भी उनके मैदान पर उतरने की उम्मीद है. दोनों ने अपनी उपलब्धता पहले दो मैचों के लिए पहले ही कन्फर्म कर रखी है.

रोहित-विराट का अगला मैच कब?

टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 26 दिसंबर को खेला जाएगा. रोहित शर्मा मुंबई की टीम के साथ उत्तराखंड के खिलाफ जयपुर में एक्शन में नजर आएंगे. यह मैच जयपुर के अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह 9 बजे से शुरू होगा. पहले मैच में जयपुर के फैंस ने रोहित का खूब स्वागत किया था, ऐसे में इस बार भी स्टेडियम में जोश भरपूर रहने की उम्मीद है.

वहीं, विराट कोहली दिल्ली की ओर से गुजरात का सामना करेंगे. यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर होगा और सुबह 9 बजे से शुरू होगा. पहले मैच की तरह यह भी बंद दरवाजों के पीछे खेला जा सकता है, लेकिन विराट की फॉर्म देखते हुए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों की यह वापसी घरेलू क्रिकेट को नई ऊर्जा दे रही है, साथ ही टीम इंडिया की वनडे तैयारी भी मजबूत हो रही है. इन दोनों खिलाड़ियों को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है.

पहले मैच में जमकर चला बल्ला

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में रोहित शर्मा सिक्किम के खिलाफ खेलने उतरे. इस मुकाबले में उन्होंने 94 गेंदों में 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे, जिसके चलते मुंबई ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया. दूसरी ओर, विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ जमकर रन बनाए. उन्होंने 101 गेंदों पर 131 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.