विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कर्नाटक ने मुंबई और सौराष्ट्र ने यूपी को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की. कर्नाटक की जीत के हीरो देवदत्त पडिक्कल रहे, जिन्होंने 95 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए, करुण नायर ने भी 74 रनों की पारी खेली. (PC-PTI)
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 50 ओवर में 254 रन ही बना सकी. शम्स मुलानी ने 86 और सिद्धेलाड ने 38 रन बनाकर टीम को किसी तरह 250 पार पहुंचाया लेकिन कर्नाटक ने वीजेडी मेथड से इस मैच को 55 रनों से जीत लिया. कर्नाटक ने बारिश आने तक 33 ओवर में 1 विकेट पर 187 रन बना लिए थे.(PC-PTI)
यूपी ने सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर में 310 रन बनाए, इसके बावजूद रिंकू सिंह की टीम को 17 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मैच का नतीजा भी वीजेडी मेथड से निकला. सौराष्ट्र के लिए कप्तान और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने नाबाद शतक लगाया. उनके अलावा प्रेरक मांकड ने 67 और चिराग जानी ने 40 रनों की पारी खेली. सौराष्ट्र ने 40.1 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बनाए थे लेकिन तभी बारिश आ गई.(PC-PTI)
रिंकू सिंह की कप्तानी वाली यूपी की टीम को बड़ा झटका लगा क्योंकि ये टीम लीग राउंड में लगातार 7 मैच जीती थी और नॉक आउट मैच में आते ही उसे हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में खुद रिंकू सिर्फ 13 रन बना पाए. समीर रिज्वी ने नाबाद 88 रन बनाकर टीम को 300 पार पहुंचाया था.(PC-PTI)
विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली और विदर्भ का मैच होगा. वहीं पंजाब और मध्य प्रदेश की टक्कर चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में होगी.(PC-PTI)



