Hardik Pandya- Mahika Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में वापसी करते दिख सकते हैं. लेकिन, इंजरी से उबरकर टीम में वापसी करने से पहले उन्होंने हनुमान जी की पूजा की. पूरे रीति रिवाज के साथ की गई हनुमान जी की पूजा का वीडियो हार्दिक पंड्या ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. खास बात ये रही कि इस पूजा में हार्दिक अकेले नहीं थे. बल्कि उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी शामिल रहीं.
हार्दिक पंड्या ने की हनुमान जी की पूजा
हनुमान जी की पूजा करते हार्दिक पंड्या ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि वो उसमें कितने डूबे हुए हैं. ये पूजा मंगलवार को हनुमान जी के दिन पर किया गया. पूजा के दौरान हवन भी हुआ. हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों पूजा के दौरान कभी खड़े तो कभी कुर्सी पर बैठे दिखे.
गर्लफ्रेंड माहिका के साथ पंड्या ने पढ़ी हनुमान चालीसा
हवन के बाद हार्दिक पंड्या और उनकी गर्लफ्रेंड साथ में कुर्सी पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि अक्सर वेस्टर्न कपड़ों में दिखने वाली ये जोड़ी पूजा के दौरान पारंपरिक भारतीय ड्रेस में नजर आई.
हार्दिक और माहिका के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए
हार्दिक पंड्या ने जब से माहिका शर्मा के साथ अपने अफेयर की खबरों को आधिकारिक किया है, लगातार दोनों की तस्वीरें इंटरनेट के पारे को बढ़ाती दिख रही है. इससे पहले सामने आए एक वीडियो में हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा साथ में गाड़ी को साफ करते दिख रहे थे. हाल ही में दोनों साथ में छुट्टियां बिताने भी गए थे.
साफ है कि हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते दिख रहे हैं. ये समय दोनों के लिए एक दूसरे को जानने का अच्छा मौका है. अब देखना ये है कि ये रिलेशनशिप आगे चलकर क्या मोड़ लेती है?