हार्दिक पंड्या और उनकी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा. पिछले कुछ समय से दोनों काफी चर्चा में हैं. इन दोनों के बीच अफेयर की अफवाह अब हकीकत की चादर ओढ़ चुकी है. हार्दिक और माहिका अब साथ-साथ हैं. इसका पता उनके लेटेस्ट वीडियो और फोटो से भी चलता है. हार्दिक पंड्या ने खुद इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ-साथ माहिका शर्मा भी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं माहिका, हार्दिक को अब सरेआम किस करने से भी हिचकिचाती नहीं हैं.
कार की धुलाई करते पंड्या को गर्लफ्रेंड से मिला KISS
हार्दिक पंड्या ने जो लेटेस्ट पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें से एक वीडियो तो खैर गजब ही है. वो वीडियो हार्दिक पंड्या के कार धुलाई करने का है. हार्दिक पंड्या वीडियो में अपनी नई कार की धुलाई सर्फ और साबुन लगाकर करते दिख रहे हैं. पंड्या एक कपड़े के जरिए कार को साफ करते हैं. तभी अचानक उनकी नई गर्लफ्रेंड माहिका की वीडियो फ्रेम में एंट्री होती है. वो पंड्या के पास आती हैं और उन्हें KISS कर लेती हैं.
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड के किस करने के बाद पंड्या फिर से कार की धुलाई-सफाई करने में जुट जाते हैं. जब वो सर्फ और साबुन से पूरी कार चमका लेते हैं तो माहिका शर्मा की ओर इशारा कर उन्हें कार के ऊपर पानी डालने को कहते हैं. माहिक पाइप के जरिए पानी डालती हैं और कार चमक उठती हैं.
हार्दिक ने शेयर की ये वाीडियो और तस्वीरें भी
खैर, ये तो हार्दिक पंड्या के इंस्टाग्राम पोस्ट का बस एक वीडियो है. उन्होंने इसके साथ दूसरे फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं. एक तस्वीर में तो हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड माहिरा समंदर में गोते लगाते दिखते हैं. वहीं एक वीडियो दोनों के रोड ट्रिप का है. कुल मिलाकर शेयर किए सारे वीडियो और फोटो एक ही वक्त के नहीं बल्कि अलग-अलग समय और दिन के जान पड़ते हैं. सीधी भाषा में कहें तो हार्दिक का इंस्टाग्राम पोस्ट गर्लफ्रेंड के साथ उनके बिताए क्वालिटी टाइम की कहानी कहता है.