भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी एडिलेड में घूमते हुए नजर आए. भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी साथी खिलाड़ी हर्षित राणा के साथ एडिलेड की सड़कों पर देखा गया. इस दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने शुभमन गिल के साथ ऐसा कुछ किया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
गिल के साथ पाकिस्तानी फैंस की गिरी हुई हरकत
दरअसल, शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शुभमन गिल और हर्षित राणा साथ घूमते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान एक शख्स अचानक गिल के पास पहुंच जाता है. ये एक पाकिस्तानी फैन था, जो पहले तो गिल से हाथ मिलाने की रिक्वेस्ट करता है और भारतीय कप्तानी भी उससे हाथ मिला लेते हैं. लेकिन तभी ये फैन हैंडशेक के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगता है. जिसे देखकर गिल भी चौंक जाते हैं. हालांकि, शुभमन गिल, जो अपनी शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, वह इसका कोई जबाव नहीं देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.
A Pakistani fan met Shubman Gill in Adelaide and said, “Pakistan Zindabad.” pic.twitter.com/sfoqpeLOi0
— Sheri. (@CallMeSheri1_) October 22, 2025
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस घटना को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘नो-हैंडशेक’ विवाद से भी जोड़ा जा रहा है. दरअसल, भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कुल 3 मैच खेले थे. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. ये फैसला दोनों देशों के बीच खराब रिश्तों को देखकर लिया गया था.
शुभमन गिल के लिए अहम मैच
एडिलेड में खेला जाने वाला ये मैच शुभमन गिल के लिए काफी अहम है. दरअसल, वह पहली बार भारतीय वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया को पहले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए शुभमन गिल की टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा.