VIDEO: रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज के साथ मंच पर क्या हुआ? वीडियो वायरल

Priya Saroj VIDEO: रिंकू सिंह तो इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज में बिजी हैं. लेकिन, उधर भरे मंच पर जो हुआ उससे उनकी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज परेशान हो गईं. उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर लगे कि एक सेकंड के लिए वो डर सी गईं. सांसद प्रिया सरोज का वो वीडियो अब वायरल हो चुका है, जो कि जौनपुर का बताया जाता है. सवाल ये भी है कि प्रिया सरोज के वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा है क्या? आखिर किस बात से मंच पर सबकी मौजूदगी में रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी हो गईं परेशान?

जौनपुर के दंगल प्रतियोगिता में पहुंची थीं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज, समाजवादी पार्टी की नेता हैं और जौनपुर के ही मछली शहर से सांसद हैं. खबरों के मुताबिक वायरल वीडियो जौनपुर के केराकत की एक दंगल प्रतियोगिता का है. बताया जा रहा है कि सांसद प्रिया सरोज उस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथी बनकर पहुंची थीं. उसी दौरान कुछ ऐसा अजीबोगरीब हुआ, जिसके बाद कुछ पल के लिए उनके चेहरे पर सिकन सी आ गई.


वायरल वीडियो में जो दिख रहा है, उसके मुताबिक हुआ ये कि सांसद प्रिया सरोज जब दंगल प्रतियोगिता के दौरान मंच पर बैठी थीं, ठीक उसी वक्त उनका एक समर्थक उनके पास आता है और उनसे उनके बगल वाली कुर्सी पर बैठने के लिए पूछता है. प्रिया सरोज एक नेता की तरह हाथ जोड़कर उसका स्वागत करती हैं और बैठने को कहती हैं. यहां तक तो सब ठीक रहा. लेकिन, कुर्सी पर बैठने के बाद वो समर्थक जिस तरह से पेश आता है, उससे प्रिया सरोज थोड़ी असहज सी हो जाती हैं. वायरल वीडियो उसी वक्त का है.

हालांकि, वीडियो में जो दिख रहा है, उससे जान पड़ता है कि समर्थक ने प्रिया सरोज को जानबूझकर असहज महसूस नहीं कराया. उससे वैसा अनजाने में हुआ है.

रिंकू सिंह से हो चुकी है प्रिया सरोज की सगाई

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सबसे युवा नेता हैं, जिनकी भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ शादी तय हो चुकी है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हो चुकी है लेकिन अभी तक दोनों की शादी की तारीख सामने नहीं आई है.