VIDEO: यशस्वी जायसवाल से थप्पड़ खाते-खाते बचे ध्रुव जुरेल, कर दी ऐसी हरकत

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे इंदौर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मुकाबले का टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को पहले बल्लेबाजी पर उतारा. लेकिन, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले टीम इंडिया में क्या हुआ? ऐसा क्या हुआ तो यशस्वी जायसवाल के लिए नौबत अपने साथी खिलाड़ी ध्रुव जुरेल पर हाथ उठाने की आ गई.आखिर क्यों यशस्वी जायसवाल से थप्पड़ खाते-खाते बचे ध्रुव जुरेल? इन सवालों के जवाब जुरेल की हरकत में छिपी है.

यशस्वी जायसवाल ने जुरेल को दिखाया थप्पड़

टीम बस में चढ़ने से पहले ध्रुव जुरेल ने यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ ऐसा किया, जो शायद उन्हें पसंद नहीं आया. ऐसा तब हुआ जब टीम बस में चढ़ने के लिए यशस्वी आगे-आगे चल रहे थे और ध्रुव जुरेल उनके पीछे-पीछे. यशस्वी जायसवाल टीम बस की ओर बढ़ ही रहे थे कि तभी ध्रुव जुरेल ने उन्हें छेड़ दिया. बस फिर क्या था, यशस्वी जायसवाल ने उन्हें थप्पड़ दिखा दिया.

थप्पड़ खाते-खाते बचे ध्रुव जुरेल

हालांकि यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ थप्पड़ उठाया, चलाया नहीं. मतलब ध्रुव जुरेल उनसे थप्पड़ खाते-खाते बचे हैं. वीडियो में हालांकि इस बात की पुष्टि होती नहीं दिखती कि ध्रुव जुरेल ने यशस्वी जायसवाल के साथ किया क्या जो उन्होंने उनकी ओर थप्पड़ दिखा दिया. वैसे वीडियो को देख ये पूरा मामला मस्ती मजाक का लगता है. क्योंकि, टीम बस में चढ़ते हुए दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते नजर आए.

टीम इंडिया में पंत की जगह आए जुरेल

ध्रुव जुरेल को बीच सीरीज में टीम इंडिया से जोड़ा गया है. उन्हें वडोदरा वनडे से ठीक पहले ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया. पंत को इंजरी के चलते पहले वनडे से बाहर होना पड़ा था. हालांकि, विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाकर आ रहे ध्रुव जुरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के किसी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला.

यशस्वी को नहीं मिला वनडे सीरीज में मौका

वहीं यशस्वी जायवाल पहले से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. मगर उन्हें भी वनडे सीरीज के किसी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है.