VIDEO: मैच हारो, सीरीज हारो और सड़क पर मस्ती करो… टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बर्ताव पर उठे सवाल

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है. टीम को हार पर हार मिली है. मैच हारते-हारते वो वनडे सीरीज भी हार चुके हैं. मगर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को देखकर लगता नहीं कि उन्हें उस हार का गम भी है. उन्हें सीरीज गंवा देने का अफसोस है. उल्टे उनकी हरकतें बता रही हैं, जैसे वो ऑस्ट्रेलिया घूमने गए हैं. क्योंकि, ऐसा नहीं होता तो मैच हारने के बाद भी बीच सड़क पर वो सब मस्ती करते नहीं दिखते.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में गवाई वनडे सीरीज

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहला वनडे खेला और उसे गंवा दिया. पर्थ की हार के बाद उम्मीद थी कि भारतीय टीम एडिलेड में वापसी कर लेगी. लेकिन, एडिलेड में खेले दूसरे वनडे में भी नतीजा ढाक के 3 पात. पहले दोनों वनडे हारने का परिणाम ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 2-0 अजेय बढ़त नहीं मिली बल्कि टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा दी.

सिडनी पहुंची टीम इंडिया

अब डर है कि कहीं सिडनी में 25 अक्टूबर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप ना हो जाए. तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम सिडनी पहुंच चुकी है. लेकिन, वहां पहुंचते ही भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. वो ऐसे बर्ताव करते दिखे जैसे भारतीय टीम सीरीज हारी नहीं बल्कि जीती है.

हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ये कैसा बर्ताव?

हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, उनमें अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरैल का नाम है. सिडनी पहुंचते ही इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने चिर-परिचित अंदाज में रील्स और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. मस्ती-मजाक वैसे तो ठीक है. लेकिन, ऐसे वक्त में जब टीम मैच ही नहीं बल्कि वनडे सीरीज भी हार चुकी है इस तरह का रवैया समझ से परे है.


हालांकि, इन तीनों खिलाड़ियों में सिर्फ अर्शदीप सिंह ही है, जिन्होंने पिछले दोनों वनडे मुकाबले खेले हैं. कुलदीप यादव और ध्रुव जुरैल को अभी तक मौका नहीं मिला है.