Video: पाकिस्तान की टीम को PM से मिला चेक हुआ था बाउंस, चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तान की टीम इस वक्त भारत के खिलाफ एशिया कप में लगातार तीन मैच हारने की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो रही है वहीं इस बीच उसके पूर्व क्रिकेटर ने अपने पूर्व पीएम की नापाक हरकत के बारे में बताया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल ने एक ऐसा खुलासा किया है जो सच में चौंकाने वाला है. सईद अजमल ने बताया कि जब पाकिस्तान की टीम साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीती थी तो पाकिस्तान के उस वक्त के पीएम ने उन्हें बेवकूफ बनाया था. सईद अजमल ने बताया कि उन्हें उस वक्त के पीएम यूसुफ रजा गिलानी से जो चेक मिला वो बाउंस हो गया था.

सईद अजमल का चौंकाने वाला खुलासा

सईद अजमल ने एक पॉडकास्ट में अपने ही पूर्व पीएम की पोल खोली. उन्होंने कहा, ‘2009 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हमें कुछ ज्यादा भाव नहीं मिला क्योंकि उसके बाद हमें श्रीलंका के खिलाफ खेलना था. उस वक्त के पीएम ने हमें बुलाया और 25-25 लाख रुपये का चेक दिया.हम बड़े खुश हुए, काफी ज्यादा पैसा था. वो चेक हमारा बाउंस हो गया. सरकारी चेक बाउंस हो गया. उन्होंने कहा कि पीसीबी के चीफ आपको चेक देंगे, चेयरमैन साहब ने साफ मना कर दिया, उन्होंने कहा हम कहां से दें. हमें जो पैसा मिला वो आईसीसी से ही मिला है. इसके बाद पाकिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर बुरी तरह हार गई.’

पाकिस्तान बना था चैंपियन

पाकिस्तान की टीम साल 2009 में श्रीलंका को हराकर ही टी20 चैंपियन बनी थी. उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए थे और जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 8 गेंद पहले 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी ने नाबाद 54 रन बनाए. कामरान अकमल ने 37 रनों की पारी खेली. शोएब मलिक ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद इस टीम को अपनी ही सरकार से धोखा मिला.