Women’s World Cup Final: भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना आखिरकार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पूरा हुआ. फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने अपने जश्न में पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ियों को भी शामिल कर लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को ट्रॉफी देते हुए कहा कि दीदी ये आपके लिए था. इस दौरान भारतीय कप्तान ने किसी से माफी भी मांगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है इस वीडियों में?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह से ट्रॉफी लेने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले टीम के साथियों के जश्न मनाया. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान और टीम के खिलाड़ी पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा, मिताली राज और झूलन गोस्वामी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देती हैं. इससे दिग्गज खिलाड़ी भावुक हो गईं.
ये एक यादगार पल था जब सभी खिलाड़ियों ने इन दिग्गजों को गले लगाया. इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने उनसे कहा, “दीदी, यह आपके लिए था”. इस दौरान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने झूलन गोस्वामी से कहा कि पिछली बार आपके लिए हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, इसके लिए माफी मांगती हूं. इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आईं. झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की है.
View this post on Instagram
झूलन गोस्वामी ने क्या कहा?
भारतीय महिला टीम के चैंपियन बनने के बाद टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी काफी इमोशनल नजर आईं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ये मेरा सपना था, और तुमने इसे साकार कर दिया. शेफाली वर्मा के 70 रन और दो बड़े विकेट, दीप्ति शर्मा का अर्धशतक और पांच विकेट…दोनों का कमाल. ट्रॉफी अब हमारे पास है”.
This was my dream, and youve made it come true
@TheShafaliVermas 70 and two big wickets, @Deepti_Sharma06s fifty and a fifer…absolute brilliance from both. The cups home
#WomensWorldCup2025 #TeamIndia pic.twitter.com/RwCDe8RATl
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) November 2, 2025
टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने एक्स पर लिखा कि मैंने दो दशकों से भी ज्यादा समय से ये सपना देखा है कि भारतीय महिलाओं को विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखूं. आज रात, वो सपना आखिरकार साकार हो गया. साल 2005 के दिल टूटने से लेकर 2017 के संघर्ष तक, हर आंसू, हर बलिदान, हर युवा लड़की जिसने ये मानकर बल्ला उठाया कि हम यहीं के हैं, ये सब इस पल तक ले आए. वर्ल्ड क्रिकेट की नई चैंपियनों, आपने केवल एक ट्रॉफी ही नहीं जीती, बल्कि आपने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए धड़कते हर दिल को जीत लिया. जय हिंद”.
Champions of the World
Ive seen this dream for over two decades, to watch the Indian women lift that World Cup trophy.
Tonight, that dream finally came true.
From the heartbreak of 2005 to the fight of 2017, every tear, every sacrifice, every young girl who picked up a pic.twitter.com/MgClC7QE9J
— Mithali Raj (@M_Raj03) November 2, 2025
अंजुम चोपड़ा ने कहा कि लड़कियों ने हमारे सपनों को साकार किया है और हम एक शानदार नए युग की आशा कर रहे हैं.
The girls have made our dreams a reality and hoping for a glorious new era for the #WomenInBlue
https://t.co/gF8tA0wUC0
— Anjum Chopra (@chopraanjum) November 2, 2025
इस दौरान मिताली राज को जब ट्रॉफी दी गई तो वो काफी भावुक हो गई थीं. कुछ यही हाल अंजुम चोपड़ा का भी था.
@TheShafaliVermas 70 and two big wickets, @Deepti_Sharma06s fifty and a fifer…absolute brilliance from both. The cups home 
#WomensWorldCup2025 #TeamIndia pic.twitter.com/RwCDe8RATl

https://t.co/gF8tA0wUC0