Asia Cup Trophy Controversy: दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीतने के बाद भी टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी मिल नहीं पाई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच गतिरोध के रूप में शुरू हुआ ये मामला अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) तक पहुंच गया है. इस बीच मोहसिन नकवी ने एक और नीच हरकत कर दी है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
क्या है इस वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में मोहसिन नकवी के बगल में खड़ा एक शख्स एशिया कप ट्रॉफी की घटना को बेहद आपत्तिजनक शब्दों में बयान करता है. ACC प्रमुख की भारतीय टीम के साथ कथित तौर पर ‘आतंकवादियों’ की तरह व्यवहार करने के लिए प्रशंसा करता है. खास बात ये है कि PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी पूरे वीडियो में मुस्कुराते भी रहे, जिससे ये संकेत मिलता है कि वे कही जा रही बातों से सहमत हैं.
उस व्यक्ति को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है, “जब ये मैदान में खड़े थे और भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं ले रही थी तो उन्होंने सब्र का मुजाहिरा किया और खड़े रहे. टीम इंडिया चाहती थी कि ये अगर हट जाएंगे तो हम किसी और से ट्रॉफी ले लेंगे, लेकिन उनको पता नहीं था कि हमारे चेयरमैन गृह मंत्री भी हैं. फिर मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया. उन्होंने ट्रॉफी को कार में रखा और अपने साथ ले गए. अब पूरा भारत ट्रॉफी के पीछे भाग रहा है”.
View this post on Instagram
क्या हुआ था 28 सितंबर को?
28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की पांच विकेट की जीत के बाद ट्रॉफी प्रजेंटेशन में 90 मिनट से ज्यादा की देरी हुई, जिससे भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ही मौजूद रही जबकि पाकिस्तानी टीम अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गई. हालांकि भारतीय टीम ने स्पॉन्सर से व्यक्तिगत पुरस्कार स्वीकार किए, लेकिन उन्होंने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर होटल चले गए.