Rishabh Pant- Abhishek Sharma Diwali: दिवाली के मौके टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की. ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा का धमाल तो और भी खूब रहा. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दीदी और जीजाजी के साथ दिवाली मनाई. हालांकि, पंत और अभिषेक के अपने-अपने दीदी और जीजाजी के साथ दिवाली मनाने का अंदाज जरा हटके रहा. ऋषभ पंत के घर में दिवाली के मौके पर जहां सारे परिवार वालों के हाथों में गदा दिखी. वहीं अभिषेक शर्मा के घर में दिए और बाती के साथ मस्ती का फुल माहौल दिखा.
हाथों में गदा… पंत के घर ऐसे मनी दिवाली
सबसे पहले बात ऋषभ पंत के घर मनी दिवाली की, जिन्होंने अपनी मां के अलावा दीदी, जीजाजी और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. पंत के घर दिवाली सेलिब्रेशन की खास बात ये रही सारे परिवारवालों के हाथ में गदा दिखी. वो सारे के सारे गदा को हवा में लहराते दिखे. इस दौरान आतिशबाजी भी खूब हुई.
View this post on Instagram
पंत ने बहन के सिर पर मारी गदा
ऋषभ पंत के घर सारे परिवारवाले दिवाली के जश्न में सराबोर दिखे. इसी मस्ती के दौरान ऋषभ पंत की बहन दिवाली की शुभकामनाएं दे रही थी, तो उन्होंने उनके सिर पर गदा मार दी. हालांकि, वो गदा प्लास्टिक की रही. और, ऋषभ ने भी जो अपनी बहन के साथ किया, वो बस मस्ती मजाक का हिस्सा रहा. पंत की बड़ी बहन साक्षी ने इस पूरे वीडियो को अपनी इंस्टास्टोरी में शेयर किया.
अभिषेक शर्मा ने जीजा जी संग मनाई दिवाली
अभिषेक शर्मा के घर भी दिवाली का जश्न खूब मना. नए-नए जीजाजी के साथ अभिषेक शर्मा की मस्ती देखते बनी. अभिषेक शर्मा की बड़ी बहन की हाल ही में शादी हुई है. हालांकि, बहन की शादी में अभिषेक अपनी क्रिकेट कमिटमेंट को लेकर मौजूद नहीं थे. लेकिन दिवाली पर वो अपनी बड़ी बहन कोमल और जीजा जी के साथ जरूर दिखे.
View this post on Instagram
दिवाली के मौके पर दीदी-जीजा जी के साथ अभिषेक शर्मा की मस्ती तो दिखी ही, उसके अलावा उन्होंने साथ में दिए भी जलाए. कुल मिलाकर अभिषेक शर्मा की ये दिवाली शानदार रही.