Video: ईशान किशन ने बच्चों को क्यों नहीं दिया ऑटोग्राफ? ये है वजह

Ishan Kishan Viral Video: भारतीय क्रिकेट के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में उन्होंने कप्तानी करते हुए झारखंड को पहली बार खिताब दिलाया था. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान को करीब दो साल बाद भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है, जहां वह ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ईशान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने युवा खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ नहीं दिया.

ईशान किशन ने क्यों नहीं दिया ऑटोग्राफ?

सोशल मीडिया पर ईशान का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इसमें वह एक क्रिकेट एकेडमी में युवा खिलाड़ियों से मिलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बच्चे उनसे ऑटोग्राफ मांगते हैं, लेकिन ईशान उन्हें मोटिवेट करते हुए नजर आए. ईशान किशन ने कहा, ‘ऑटोग्राफ तो ठीक है, अभी आप लोग प्रैक्टिस पर ध्यान दो, अभी मैं साइन करूंगा उससे क्या होगा, बैट कल को बदला भी जाएगा, अभी आप लोग सिर्फ मेहनत करो और अच्छे से प्रैक्टिस करो, रन बनाओ, विकेट लो और कैच पकड़ो. एक दिन तुम सबको ऑटोग्राफ देना है.’ उनका ये मोटिवेशनल वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट से टीम इंडिया में वापसी

ईशान किशन साल 2023 से बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अब टीम इंडिया में भी जगह बना ली. SMAT में ईशान का बल्ला आग उगलता नजर आया. उन्होंने 10 पारियों में 517 रन ठोके, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 197.32 रहा और उन्होंने 33 छक्के और 51 चौके भी जड़े. टूर्नामेंट के फाइनल में भी उन्होंने शतक ठोका.

इस शानदार फॉर्म ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा और ईशान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम में ईशान दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुने गए हैं. करीब दो साल बाद टीम इंडिया में लौटने पर ईशान बेहद खुश हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे.