टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है और अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान भी हो गया है. ऐसे में हर किसी का ध्यान फिलहाल इन दोनों मुद्दों पर ही लगा हुआ है. मगर इन सबके बीच टीम इंडिया के दो दिग्गज सितारों ने अपना काम शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फिर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस बार उनके निशाने पर है विजय हजारे ट्रॉफी.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा इन दिनों ब्रेक पर हैं क्योंकि अब जनवरी 2026 में ही वो फिर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे. इन दोनों की वापसी 11 जनवरी से भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली 3 वनडे मैच की सीरीज से होगी. मगर उस सीरीज में अभी भी कुछ दिन बचे हैं और इस दौरान रोहित और विराट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे, जिसके लिए दोनों ने खुद को फिर से तैयार करना शुरू कर दिया है.
कहां प्रैक्टिस करते दिखे कोहली?
बुधवार 24 दिसंबर से वनडे फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होगी, जिसके लिए कोहली को दिल्ली और रोहित को मुंबई की टीम में चुना गया है. दोनों ही स्टार बल्लेबाज इस टूर्नामेंट के लिए कितने गंभीर हैं, इसका पता भी चल गया क्योंकि टीम के साथ जुड़ने से पहले ही उन्होंने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी.
Virat Kohli gearing up for the Vijay Hazare Trophy
pic.twitter.com/Uue7hpnaJL
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣
(@wrognxvirat) December 20, 2025
Nothing, just non-committal Virat Kohli training even in Alibaug
pic.twitter.com/H16rgBa7LL
— Pari (@BluntIndianGal) December 19, 2025
रोहित का ध्यान फिटनेस पर
विराट कोहली मुंबई के पास अलीबाग के एक ग्राउंड में अपनी बैटिंग को धार देते नजर आए. उन्होंने काफी वक्त नेट्स पर बैटिंग करते हुए गुजारा. उनकी बैटिंग के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छा भी गए. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने बैटिंग प्रैक्टिस से पहले अपनी फिटनेस को बरकरार रखने पर ध्यान दिया और मुंबई के एक ग्राउंड में अलग-अलग ड्रिल्स में हिस्सा लेते दिखे. उन्होंने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी की.
View this post on Instagram
BCCI के आदेश का करेंगे पालन
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और रोहित इस टूर्नामेंट में 2-2 मैच ही खेलते हुए दिख सकते हैं लेकिन ये दो मैच भी उनके लिए अहम होंगे. दोनों ने अपनी फॉर्म तो पहले ही लगातार दो वनडे सीरीज में साबित की है लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेकर न सिर्फ वो BCCI के उस आदेश का पालन करेंगे, जिसमें सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया है, बल्कि वनडे सीरीज के लिए खुद को मैच फिट भी रख सकेंगे.
pic.twitter.com/Uue7hpnaJL
(@wrognxvirat) December 20, 2025
pic.twitter.com/H16rgBa7LL