Video: Live मैच में शुभमन गिल और केएल राहुल का डांस, मजेदार मूव से फैंस को किया हैरान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच दिया. भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने फील्डिंग के दौरान स्लिप्स में खड़े होकर डांस किया. ये खास पल अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला. दोनों खिलाड़ी मस्ती में मूड में नजर आए और डांस का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शुभमन गिल-केएल राहुल ने किया डांस

ये मजेदार पल तीसरे दिन के पहले सेशन में देखने को मिला, जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रही थी. शुभमन गिल ने सबसे पहले एक मजेदार डांस मूव दिखाया, जिसे देखकर केएल राहुल ने तुरंत उन्हें कॉपी किया. दरअसल, दोनों खिलाड़ी अगली गेंद के इंतजार में स्लिप्स में खड़े थे, जबकि गेंदबाज अपनी रन-अप ले रहा था. इस दौरान उन्होंने मौके का फायदा उठाया और अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया.

पहले सेशन में भारत का दबदबा

भारत ने तीसरे दिन बल्लेबाजी ना करने का फैसला किया और पारी को 448 रन पर ही घोषित कर दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक सफलता हासिल की.

गिल-राहुल का जमकर चला बल्ला

इससे पहले मुकाबले के दूसरे दिन शुभमन गिल केएल राहुल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. गिल ने 100 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके शामिल रहे थे. वहीं, केएल राहुल ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन ठोके थे. खास बात ये थी कि उन्होंने 9 साल के बाद भारत में खेले गए टेस्ट में शतक जड़ा था. उनकी इस पारी में 12 चौके शामिल रहे थे, जिसके चलते टीम इंडिया 400 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही थी.