Video: 33 गेंदों में शतक ठोकने वाले खिलाड़ी ने अब झटकी डबल हैट्रिक, 47 गेंद में जीती टीम

Jan Nicol Loftie-Eaton: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल के मुकाबले में नामीबिया ने मलावी को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में अहम योगदान लेग स्पिनर जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन का रहा, जिन्होंने डबल हैट्रिक अपने नाम की. ईटन ने अपने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 शिकार किए और ये चारों शिकार उन्होंने लगातार चार गेंदों पर किए. इटन का कहर 7वें ओवर में बरपा जब इस खिलाड़ी ने मलावी के कप्तान मोजाम बेग को बोल्ड किया और इसके बाद उन्होंने काजिम सोमानी, सुहैल वयानी और माइक चोआंबा को आउट कर इतिहास रचा.

9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए

ईटन की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर नामीबिया ने मलावी को महज 71 रनों पर ढेर किया. मलावी की टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, 4 बल्लेबाजों ने तो खाता तक नहीं खोला. सिर्फ एक बल्लेबाज गिफ्ट कांसोन्खो ने नाबाद 1 रनों की पारी खेली. जवाब में नामीबिया ने ये लक्ष्य सिर्फ 47 गेंदों में हासिल कर लिया. नामीबिया के बल्लेबाज मलान क्रूगर ने 28 और फ्राइलिंक ने नाबाद 22 रन बनाए. ईटन ने बल्लेबाजी में भी दम दिखाते हुए नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. उन्हें ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.इस जीत के साथ ही नामीबिया की टीम ग्रुप ए में तीन मैच जीतकर टॉप पर आ गई है.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

ईटन के नाम एक और रिकॉर्ड

जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन के नाम बल्लेबाजी में भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. ईटन ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ा है. इस खिलाड़ी ने नेपाल के खिलाफ 33 गेंदों में सेंचुरी लगाकर नेपाल के ही कुशाल मल्ला का रिकॉर्ड तोड़ा था. 24 साल के इस बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में 35 पारियों में 21.58 की औसत से 626 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 1113 रन हैं.टी20 में ईटन ने 22 विकेट झटके हैं और वनडे में उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं.