VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के इस ऑलराउंडर को लगाया गले, पिता की मौत का जताया दुख

Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया सुपर-4 का आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी. इसके साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में जीत का छक्का लगा लिया. वो इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. फाइनल में अब भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर से मिले और उन्हें गले लगा लिया. इस दौरान भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के इस खिलाड़ी के पिता के निधन पर शोक जताया.

दुनिथ वेल्लालागे से मिले कप्तान सूर्या

सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वेल्लालागे को देखते ही गले लगा लिया. दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन 18 सितंबर को हो गया था. उस दिन श्रीलंका का ये ऑलराउंडर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहा था.

मैच के बाद श्रीलंका के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने वेल्लालागे को इसकी जानकारी दी थी. इसी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दुनिथ वेल्लालागे से मुलाकात की. इस दौरान सूर्या ने वेल्लालागे को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने काफी देर तक इस युवा ऑलराउंडर से बात की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी दुनिथ वेल्लालागे से मुलाकात कर उनके पिता के निधन पर शोक जताया था.

कैसे हुई थी मौत?

श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे के पिता को 18 सितंबर की रात श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच के दौरान हार्ट अटैक आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिथ वेल्लालागे का खराब प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया था.

इस मुकाबले में अफगानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी ने वेल्लालागे के एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए थे. हालांकि इस मुकाबले को श्रीलंका ने 6 विकेट से जीतकर अफगानिस्तान को एशिया कप से बाहर कर दिया था.