Jacob Bethell Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल ने दूसरी पारी में शानदार और बेमिसाल शतक जड़ा. उन्होंने अपना ये शतक 162 गेंदों में 13 बाउंड्रीज के साथ पूरा किया. ये जैकेब बेथेल के टेस्ट करियर का पहला शतक है. इंग्लैंड के बल्लेबाज ने ये शतक तब जड़ा जब वो एक वक्त इस इनिंग के दौरान गेंद के हेलमेट पर लगने के बाद मैदान पर ही गिर पड़े थे.
हेलमेट पर गेंद लगने के बाद मैदान पर गिर पड़े थे बेथेल
जैकब बेथेल के हेलमेट पर गेंद उनके सिर के कनपट्टी वाले हिस्से में लगी थी. ऐसा दूसरी पारी के दौरान 15वें ओवर में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वो ओवर कैमरन ग्रीन डाल रहे थे. उनके उस ओवर की 5वीं गेंद बेथेल के हेलमेट पर जाकर लगी थी, जिसके बाद वो तुरंत ही मैदान पर गिर पड़े थे. बेथेल के हेलमेट से टकराने वाली ग्रीन के उस गेंद की रफ्तार 140.5 किलोमीटर प्रति घंटे की थी.
Oh that is a nasty one! Jacob Bethell was rocked by this one from Cameron Green. #Ashes pic.twitter.com/pyuM3iaA5m
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2026
गेंद लगने के बाद जड़ दिया शतक
हेलमेट पर गेंद लगने के बाद जैकब बेथेल मैदान पर गिरे जरूर मगर उससे उनका हौसला नहीं टूटा. उन्होंने उठकर फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी. इस बीच जैकब बेथेल के लिए अच्छी बात ये हुई कि सिडनी टेस्ट में चौथे दिन के खेल का लंच ब्रेक हो गया. इससे उन्हें उस गेंद के असर से उबरने का मौका मिल गया. लंच के बाद जब वो खेलने उतरे तो फिर वो करके दिखा, जो टेस्ट करियर में पहले नहीं किया था. उन्होंने अपना पहला सैंकड़ा जड़ा.