IND vs SA, Women’s cricket world cup final: क्रिकेट में कहा जाता है, पकड़ो कैच, जीतो मैच. ठीक ऐसा ही 2 नवंबर 2025 की शाम नवी मुंबई के मैदान पर भी दिखा, जब भारत की अमनजोत कौर ने एक कभी ना भूल पाने वाला कैच पकड़ा. एक ऐसा कैच जिसने फाइनल मुकाबले के हालात बदल दिए, जज्बात पलट दिए. जिसे देखकर ये समझने या मानने में हिचकिचाहट नहीं हुई कि वो कैच नहीं, वर्ल्ड कप था. क्योंकि, उसके बाद फाइनल मैच पूरी तरह से भारत की मुट्ठी में था.
वुलफार्ट जब बनने लगीं खतरा
भारतीय ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने वो कैच साउथ अफ्रीका की कप्तान और टूर्नामेंट की सबसे दबंग बल्लेबाज लॉरा वुलफार्ट का लपका था. वुलफार्ट ने जो काम अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाने के लिए सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. वही वो फाइनल जिताने के लिए भारत के खिलाफ कर रही थीं. सेमीफाइनल में शतक जड़कर आईं वुलफार्ट ने फाइनल में भी शतक जमा दिया था. और, वो भारत और खिताब के बीच खड़ी थीं. अब भारत को चैंपियन बनना था, तो उसके लिए वुलफार्ट को आउट करना जरूरी था.
अमनजोत ने वुलफार्ट का लपका कैच, पलटा मैच
एक तरह वुलफार्ट जहां अपनी टीम को जीत दिलाने की ठानी थी. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम उन्हें आउट करने के रास्ते तलाश रही थी. आखिरकार साउथ अफ्रीका की इनिंग के 42वें ओवर में वो मौका बना. दीप्ति शर्मा के इस ओवर की पहली गेंद पर वुलफार्ट से बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में थोड़ा मिस टाइम हुआ और भारत के लिए मौका बना.
गेंद हवा में जाते ही अमनजोत कौर अपनी बाईं ओर दौड़ने लगीं. वो गेंद की लाइन में आईं और उसे लपक लिया. हालांकि, इस दौरान गेंद अमनजोत के हाथों से एक नहीं, दो बार छिटकी भी. लेकिन, उसके जमीन पर गिरने से पहले उन्होंने उसे लपक लिया. इस कैच के साथ 101 रन बनाकर खेल रही लॉरा वुलफार्ट की इनिंग का अंत हुआ तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के इंतजार के खत्म होने की संभावनाएं भी बढ़ गईं.
Amanjot Kaur gave every Indian fan a mini heart attack but finally held on to the catch on her third attempt!
#INDvSA #CWC25 pic.twitter.com/y7uVIAaPUT
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 2, 2025
ये कैच नहीं, वर्ल्ड कप था
2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में लिया अमनजोत कौर का कैच ठीक वैसा ही था, जैसा 1983 के मेंस वनडे वर्ल्ड कप में कपिल देव ने विव रिचर्ड्स का लिया था. और 2024 के मेंस T20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का. कपिल के कैच से भारत ने मेंस वनडे वर्ल्ड कप में अपने खिताबी जीत के इंतजार को खत्म किया था. सूर्यकुमार यादव के कैच से 11 साल से चले आ रहे ICC ट्रॉफी ना जीत पाने का भारत का इंतजार खत्म हुआ था और अब अमनजोत के कैच की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म हुआ है.
#INDvSA #CWC25 pic.twitter.com/y7uVIAaPUT