VIDEO: भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव और देव मीना को ट्रेन से उतारा, हिरासत में लिया, जानें क्या है पूरा मामला?

Indian Pole Vaulters: भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव और देव मीना को TTE ने ट्रेन से उतार दिया. ये घटना पनवेल रेलवे स्टेशन की है, जहां इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रेन से टिकट को लेकर नहीं उतारा गया. बल्कि उतारे जाने की वजह उनके खेल के इक्वीपमेंट रहे. कुलदीप यादव और देव मीना दोनों मेंस पोल वॉल्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. देव मीना पोल वॉल्ट में भारत के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं तो वो वहीं कुलदीप यादव भी देश के टॉप के पोल वॉल्टरों में से एक हैं. लेकिन, इन दो भारतीय खिलाड़ियों के साथ जो रेलवे ने किया वो निंदनीय है. उसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है.

ट्रेन से उतारा, हिरासत में लेकर पूछ-ताछ

भारत के दोनों पोल वॉल्टर ऑल इंडिया इंटर- यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर मैंगलोर से भोपाल जा रहे थे. सफर के दौरान इन दोनों ने अपने साथ पोल भी रखा हुआ था. पनवेल स्टेशन पर टिकट चेक करने आए TTE ने जब उनके साथ पोल देखी तो उन्होंने उन्हें ट्रेन से उतरने को कहा. वो दोनों एथलीट ना सिर्फ ट्रेन से उतारे गए बल्कि उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछ-ताछ भी हुई. भारतीय पोल वोल्टर्स के साथ घटी घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

5 घंटे तक पनवेल स्टेशन पर फंसे रहे खिलाड़ी

पोल की कीमत 2 लाख रुपये तक होती है. कुलदीप यादव और देव मीना ने बताया कि उन्होंने TTE को काफी समझाने की कोशिश की कि वो पोल उनके लिए कितनी अहमियत रखता है. मगर वो समझने को तैयार नहीं हुए. कुलदीप और मीना दोनों खिलाड़ियों ने TTE पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ ट्रेन से उतारा ही नहीं गया बल्कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी हुई. उनके मुताबिक वो लगभग 5 घंटे तक पनवेल रेलवे स्टेशन पर फंसे रहे.

सामने आया घटना का वीडियो

NNIS ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें देव मीना ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब उनके जैसे देश के सीनियर पोल वॉल्टर का ये हाल है तो फिर जो उनके जूनियर हैं, उनका क्या हाल होता होगा, उसका अंदाजा वो लगा सकते हैं.

कौन हैं नेशनल रिकॉर्ड होल्डर देव मीना?

भारत के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर पोल वॉल्टर देव कुमार मीना, मध्य प्रदेश से आते हैं. उन्होंने अप्रैल 2025 में राष्ट्रीय महासंघ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5.35 मीटर की छलांग लगाकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था. उस समय 19 साल के मीना ने पुरुषों की पोल वॉल्ट इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले नेशनल रिकॉर्ड 5.32 मीटर को पीछे छोड़ा था.

पोल वॉल्ट एक ऐसा इवेंट है जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों के बीच काफी अंतर है. मेंस पोल वॉल्ट में एशियाई रिकॉर्ड 6 मीटर है, जो फिलीपींस के अर्नेस्ट जॉन ओबीना ने 2023 में बनाया था, जबकि वर्ल्ड रिकॉर्ड स्वीडन के सुपरस्टार आर्मंड डुप्लांटिस के नाम 6.27 मीटर का है. देव मीना फिलहाल इन दोनों रिकॉर्डों से काफी दूर हैं.