Video: बिना हाथों के स्टंपिंग… महिला वर्ल्ड कप में गजब हो गया, किसी को नहीं हुआ यकीन

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 21 मैच में श्रीलंका की टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. श्रीलंका की बल्लेबाज काविशा दिल्हारी इस मैच में एक ऐसे तरीके से आउट हुईं जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया. वह इस मुकाबले में स्टंपिंग आउट हुईं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि विकेटकीपर ने बिना हाथों का इस्तेमाल किए इस विकेट को हासिल किया.

अजीबोगरीब तरीके से आउट हुई श्रीलंकाई बल्लेबाज

दरअसल, श्रीलंका की पारी के 20 ओवर में बांग्लादेश की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने गेंदबाजी संभाली. उन्होंने इस ओवर एक छोटी लेंथ की गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टंप के बाहर थी और अंदर की ओर कोण ले रही थी. बल्लेबाज काविशा दिल्हारी ने इसे बैकफुट पर कट करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा यह गेंद ऑफ स्टंप के पास उछली और फिर विकेटकीपर निगार सुल्ताना के दाहिने जांघ से टकराकर वापस स्टंप्स पर लग गई. यह एक ऐसा संयोग था, जो किसी ने सोचा भी न था.

इस घटना के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने तुरंत स्टंपिंग की अपील की. जिसके बाद स्क्वायर लेग अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को भेज दिया. रीप्ले में साफ दिखा कि जब बेल्स गिरीं, तब काविशा का पिछला पैर हवा में था. जिसके चलके थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया. इस फैसले के साथ ही बांग्लादेशी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई. निगार सुल्ताना और नाहिदा अक्तर ने जमकर जश्न मनाया, मानो उन्हें कोई बड़ी जीत मिल गई हो. वहीं, काविशा दिल्हारी हैरान खड़ी रहीं, उन्हें अपनी किस्मत पर यकीन ही न हुआ. फैंस भी ये फैसला देखकर चौंक गए.

View this post on Instagram

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

दोनों टीमों के लिए अहम मैच

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक काफी खराब रहा है. बांग्लादेश ने 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में बाजी मारी है, दूसरी ओर श्रीलंका ने 5 मैच खेले हैं और एक भी नहीं जीता है. दोनों ही टीमों के 2-2 अंक हैं, ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है.