VIDEO: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसपैठ, बाबर आजम तक पहुंचा अंजान शख्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है. लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया. 15 अक्टूबर को पाकिस्तान की ये जीत एक मामले में भी खास रही, क्योंकि इस दिन टीम से स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का जन्मदिन भी था और पूरी टीम ने मिलकर इस स्टार खिलाड़ी को जीत का बेहतरीन तोहफा दिया. इस दौरान एक अंजान शख्स बाबर आजम से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया, जिससे वहां पर हड़कंप मच गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है वीडियो में?

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का 31वां जन्मदिन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका पर पाकिस्तान की 93 रनों की शानदार जीत के साथ ही मनाया गया. इस दौरान एक किशोर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया. यह घटना बुधवार, 15 अक्टूबर को खेल के आखिरी दिन की है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवा फैन माजिद खान एनक्लोजर से चढ़कर ड्रेसिंग रूम के पास पहुंच जाता है. इस दौरान कोचिंग स्टाफ ने इसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारियों को दी.

सुरक्षा अधिकारियों ने दौड़कर उस लड़के को पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया. बाबर से मिलने की बार-बार विनती करने के बावजूद, सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया. मैदान पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो लड़का बेहद खुश था और वो बस अपने आदर्श को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक सुरक्षा चूक के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. घटना के समय बाबर खुद ड्रेसिंग रूम में मौजूद नहीं थे, लेकिन बाद में टीम स्टाफ ने उन्हें इसकी जानकारी दी.

पहले टेस्ट में ऐसा रहा बाबर का प्रदर्शन

बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वो पहली पारी में 48 गेंदों में केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 72 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गया. बाबर आजम करीब 74 पारियों से कोई को शतक नहीं ठोक पाए हैं.