VIDEO: पाकिस्तान का ‘लिटिल सचिन’, कामरान अकमल हुए प्रभावित

Kamran Akmal Finds ‘Little Sachin’: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल एक छोटे बच्चे की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं. वो इस बच्चों को ‘छोटा सचिन’ कहकर बुलाते हैं. इस बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उसका हर एक शॉट देखकर कामरान अकमल काफी प्रभावित होते हैं और खूब तारीफ करते हैं. नेट्स पर कामरान अकमल ने इस खिलाड़ी से काफी देर तक बात की और उसका उत्साह बढ़ाया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि ये बच्चा आगे चलकर पाकिस्तान का नाम रोशन कर सकता है.

क्या है वीडियो में?

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने वहाब नाम के एक युवा खिलाड़ी की ओर सबका ध्यान खींचा है, जिसे वो प्यार से पाकिस्तान का ‘छोटा सचिन’ कहते हैं. हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो में अकमल इस क्रिकेटर के साथ नेट्स में समय बिता रहे हैं.

खिलारितक द्वारा ईएसपीएन क्रिकइन्फो के माध्यम से साझा किए गए इस वीडियो में कामरान अकमल फैंस से उस लड़के का परिचय कराते हैं और कहते हैं कि ये ‘हमारा सचिन, वहाब’ है. एक वहाब हमारी टीम के तेज गेंदबाज रह चुके हैं, लेकिन ये वहाब बल्लेबाज है.फिर वो उस युवा खिलाड़ी को कुछ गेंदें फेंकते हैं और उसे सलाह देते हैं कि वो ज्यादा जोर से न मारे, बल्कि गेंद को साफ-सुथरी ड्राइव करने पर ध्यान केंद्रित करे.

View this post on Instagram

A post shared by Khilari Tak (@khilaritak)

कामरान अकमल ने क्या कहा?

अकमल ने कहा, “इस एज के बच्चे आमतौर पर ठीक से शॉट लगाना नहीं जानते, लेकिन ये 15 साल के बच्चे की तरह खेल रहा है. मुझे इस बच्चे में अभी से ही जबरदस्त प्रतिभा दिखाई दे रही है. ये शानदार खिलाड़ी है”. इस दौरान कामरान अकमल ने वहाब से कहा, “तुम बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हो, लेकिन हमें और भी बेहतर होना होगा, ठीक है? सुधार करते रहो और जितना हो सके उतना अच्छा बनो”.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने में बिजी है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में अपने अभियान की शुरुआत भी कर दी है.